दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड( South Africa Cricket Board) भारत की मशहूर क्रिकेट लीग
आईपीएल (IPL) से पहले मिनी आईपीएल (Mini IPL) का आयोजन करने जा रहा है. दरअसल साउथ अफ्रीका क्रिकेट
बोर्ड ने अपनी नई टी20 लीग के
आयोजन का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग में आईपीएल
फ्रेंचाइजी ने छह टीमों को खरीदा है. इसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स
और राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी शामिल हैं. यह टूर्नामेंट अगले साल जनवरी से
शुरू हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Ben Stokes की उम्र, पत्नी, बच्चे, परिवार और उनके नेटवर्थ के बारे में जानें सब कुछ

इस महीने हो सकती है फ्रेंचाइजी की घोषणा

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका में होने वाली नई
टी20 लीग में सभी छह टीमों को अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों
ने खरीदा है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी (मुंबई इंडियंस), एन
श्रीनिवासन (चेन्नई सुपर किंग्स), पार्थ जिंदल (दिल्ली कैपिटल्स), द मारन
फैमिली (सनराइजर्स हैदराबाद), संजीव गोयनका (लखनऊ सुपर जायंट्स) और मनोज
बडाले (राजस्थान रॉयल्स) ) यह छह फ्रेंचाइजी है जिन्होंने नीलामी में बोली लगाई थी.
नीलामी में भाग लेने के लिए. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की
गई है.

यह भी पढ़ें: Ben Stokes शादी से पहले ही बन गए थे दो बच्चों के पिता, जाने पूरी कहानी

इस महीने के अंत में फ्रेंचाइजी के ओनरशिप के बारे में घोषण
की जा सकती है.  रिपोर्ट में दावा किया गया
है कि मालिकों द्वारा लगाई गई सफल बोली के बारे में सूचित कर दिया गया है और उनसे
उनके शहरों की पहली पसंद के बारे में पूछा गया है. आईपीएल में सबसे सफल टीम मुंबई
इंडियंस केप टाउन, चेन्नई सुपर किंग्स जोहान्सबर्ग और दिल्ली
कैपिटल्स की सेंचुरियन आधारित टीम हो सकती है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: यासिर शाह की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ देखी क्या? आ जाएगी शेन वॉर्न की याद

मुंबई और चेन्नई ने लगाई सबसे ऊंची बोली  

अगर रिपोर्ट की माने तो सबसे ऊंची बोली मुंबई इंडियंस और
चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई, जो की लगभग 250 करोड़ रुपये की थी.
आईपीएल के नियमों के अनुसार इस लीग में भी फ्रेंचाइजी को 10 साल के लिए
फ्रेंचाइजी फीस का 10 प्रतिशत का भुगतान करना होगा. खबरें सामने आ
रही है की सनराइजर्स हैदराबाद पोर्ट एलिजाबेथ की टीम को खरीदने में दिलचस्पी दिखा
रही है