दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस (IAS) पति-पत्नी का गुरुवार 26 मई 2022 को शाम को ट्रांसफर कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएएस संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar) का ट्रांसफर लद्दाख (Ladakh) कर दिया गया है. वहीं, उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा (Rinku Dugga) का तबादला अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः प. बंगाल में बदलने वाला है यूनिवर्सिटी का नियम, ममता सरकार का बड़ा फैसला

दरअसल, एक कोच ने दावा किया था कि पहले वह रात 8 या 8:30 बजे तक ट्रेनिंग किया करते थे, लेकिन अब उनको शाम 7 बजे ही ग्राउंड खाली करने के लिए कह दिया जाता है ताकि आईएएस अफसर वहां अपने कुत्ते के संग टहल सके. कोच ने बताया कि इससे उनकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में समस्या उत्पन्न हो रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1994 बैच के आईएएस अफसर संजीव खिरवार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था. हालांकि उन्होंने ये कबूला था कि वह कभी-कभी कुत्ते को टहलाने के लिए वहां लेकर जाते थे, लेकिन इस बात से इनकार किया था कि उनकी वजह से एथलीट्स की प्रैक्टिस में रुकावट आती है.

यह भी पढ़ेंः Hockey Asia Cup 2022 में टीम इंडिया का जलवा, इंडोनेशिया को 16-0 से रौंदा

आजतक के अनुसार, स्टेडियम प्रशासक अजीत चौधरी ने बताया कि स्टेडियम की टाइमिंग पहले 4 से 6 बजे तक थी. फिर गर्मी को देखते हुए इसे बढ़ाकर 7 बजे तक किया गया. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि 7 बजे के बाद वहां कोई आईएएस भी आते हैं. उनका कहना था कि वह 7 बजे ही वहां से चले जाते हैं. खबरों के मुताबिक, खिरवार मंगलवार को लगभग 7:30 बजे त्यागराज स्टेडियम में अपने कुत्ते के साथ देखे गए थे. उनका कुत्ता रेसिंग ट्रैक, फुटबॉल फील्ड पर घूमता हुआ देखा गया जिसको सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं रोक रहे थे.

यह भी पढ़ेंः पत्नी ने खरीदी बंदूक, फिर इंश्योरेंस के पैसों के लिए कर दी पति की हत्या!

त्यागराज स्टेडियम से जुड़े कोच और एथलीट्स ने परेशानी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि पहले वह 8:30 बजे और कभी-कभी 9:00 बजे तक भी प्रैक्टिस कर लेते थे. उस दौरान वह हर आधे घंटे में ब्रेक लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाता है. कुछ ऐसे एथलीट्स भी हैं जो अब 3 किलोमीटर दूर जवाहरलाल स्टेडियम में जाने लगे हैं.

जानिए कौन हैं आईएएस संजीव खिरवार

आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार 1994 बैच के अधिकारी हैं. खिरवार दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात थे. उनके अंतर्गत दिल्ली के सभी डीएम काम करते थे. इसके अलावा वह दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी थे. बता दें कि संजीव खिरवार ने बी-टेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग किया हुआ है. उन्होंने इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री भी प्राप्त की हुई है. खिरवार ने अपना करियर चंडीगढ़ में बतौर एसडीम शुरू किया था.

यह भी पढ़ेंः जानें, नवजोत सिंह सिद्धू का पटियाला जेल में काम, खाना और वेतन