राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने सभी 9 टी20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में लगातार 12 मुकाबले जीतने की स्ट्रीक से गुजर रही है. इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में भारतीय टीम सही राह पर जाती नजर आ रही है. कई मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल रहने या कोविड के चलते टीम में ना रहने के बावजूद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम किस संभावित प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.  

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने खरीदी इंडियन जर्सी के कलर की कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

ओपनिंग: रोहित शर्मा और केएल राहुल 

कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के कई दावेदार है. लेकिन सबसे मजबूत दावेदार केएल राहुल हैं. इसके अलावा लाइन में ईशान किशन, शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ हैं. 

मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव  

नंबर तीन पर विराट कोहली का खेलना लगभग तय है. उन्होंने साल 2021 से 61.33 की औसत से 368 रन बनाए हैं. हालांकि, तीन-चार खराब मैच उनकी जगह खतरे में डाल सकती है. विराट की जगह पर श्रेयस अय्यर की दावेदारी भी मजबूत है. नंबर चार पर ऋषभ पंत का खेलना तय है. वह टीम के विकेटकीपर भी होंगे. सूर्यकुमार ने फिनिशर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है. वह नंबर 5 पर खेलते नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के फैंस के लिए अच्छी खबर, BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला

ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर 

रवींद्र जडेजा ने लौटकर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा वेंकटेश पिछली दो सीरीज से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. साथ ही गेंदबाजी मिलने पर उन्होंने विकेट भी चटकाए हैं. 

स्पिनर: युजवेंद्र चहल 

बतौर स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम में जगह बनाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर वह बहुत ही कारगर साबित होंगे. उनके बैकअप के तौर पर रवि बिश्नोई भी स्क्वॉड में जगह बना सकते हैं.   

यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी ने विराट कोहली का T20 और ODI करियर तबाह कर दिया!

तेज गेंदबाज: हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह 

हर्षल पटेल ने अब तक मिले मौकों में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. उन्होंने मिडिल ओवर में विकेट चटकाए हैं और अंत के ओवर में भी शानदार गेंदबाजी की है. दीपक चाहर ने अपने आप को भुवनेश्वर और शार्दुल से बेहतर विकल्प के तौर पर प्रस्तुत किया है. वह शुरुआत में विकेट चटकने में कारगर हैं. जसप्रीत बुमराह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और वह अपनी काबिलियत के आधार पर दुनिया की किसी टीम में जगह बना सकते हैं. 

अन्य दावेदार: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: पूरे T20 क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को नहीं आउट कर पाए श्रीलंका के गेंदबाज, तोड़ा रिकॉर्ड