भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला क्वीन्सटाउन में खेला गया. इस मैच में भारत को 63 रन से शिकस्त मिली. इस सीरीज में भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चारों वनडे हार चुकी है. यानी की टीम इंडिया के हाथ से ये सीरीज हाथ से निकल गई है और न्यूजीलैंड ने 4-0 से बढ़त बना ली है. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में भारतीय टीम की एक महिला बल्लेबाज ने 14 साल पुराना अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ेंः युवराज सिंह ने विराट को दिया ये शानदार गिफ्ट, इमोशनल लेटर लिख कर कहा- तू मेरे लिए चीकू ही है

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 18 वर्षीय बल्लेबाज और वीकेटकीपर ऋचा घोष ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में इतिहास रच दिया है. ऋचा ने अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः मिताली राज के साथ खेलने वाली इस महिला क्रिकेटर ने लिया सन्यास, बोलीं- शरीर अब साथ नहीं देता

बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ऋचा घोष ने चौथे वनडे में जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने 29 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली. सबसे बड़ी बात है कि ऋचा ने 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. जो एक नया रिकॉर्ड है. यानी ऋचा भारतीय महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड रुमेली धर के नाम था. जिन्होंने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ 29 गेंद में अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था.

यह भी पढ़ेंः राहुल द्रविड़ ने कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन का किया जिक्र, वर्ल्ड कप के लिए बताई रणनीति

ऐसे में ऋचा घोष ने 14 साल बाद रुमेली धर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. ऋचा ने 26 गेंद में 4 चौके और चार छक्के लगाए.

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड (NZW vs INDW ODI) के चौथे वनडे मुकाबले में 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 19 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिर चुका था. इसके बाद ऋचा ने भारत को मैच में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें खत्म हो गई .

यह भी पड़ेंः टीम इंडिया का कप्तान बनते ही जो विराट नहीं कर सके उसे रोहित ने कर दिखाया