जब कभी भी बात क्रिकेट की आती है तो हम अक्सर
बात सबसे ज्यादा स्कोर की करते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि कोई टीम आखिर कितने
कम से कम स्कोर पर ऑलआउट हो सकती है? अगर यही सवाल आप भी सोच रहे हैं तो एक चौकाने वाला जवाब मिला है. बता
दें कि नेपाल (Nepal) की अंडर -19 महिला टीम (Under-19 Women’s Team) मात्र 8 रन का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसका
फायदा विरोधी टीम को मिला और विरोधी टीम ने मात्र दो ओवर के अंदर ही इस लक्ष्य को
हासिल कर के जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में खुलेगी देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी, खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधा

दरअसल, अंडर-19 महिला
वर्ल्डकप
 (ICC Women’s Under-19 T20 World Cup) के एशिया क्वालिफायर में नेपाल की टीम का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ हुआ था. बांगी में हो रहे इस
मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर सबसे पहले बैटिंग का फैसला लिया, लेकिन ये फैसला उनके लिए हानिकारक
साबित हुआ.

नेपाल की तरफ से स्नेहा महारा के द्वारा सबसे
ज्यादा 3 रन बनाए. वह
दस बॉल खेल पाईं. टीम के कुल 6 बल्लेबाज
तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. यूएई की तरफ से महिका गौर ने अपने चार ओवर के कोटे
में पांच विकेट चटकाए. महिका ने दो ओवर मेडन डाले और कुल चार ओवर्स में सिर्फ 2 ही रन दिए.

यह भी पढ़ें: जानिए मिताली राज के बारे में, जिनकी चाहत थी डांसर बनना, बन गईं क्रिकेटर

महिका के अलावा इंदुजा कुमार ने 6 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं समायरा को
एक विकेट मिला उन्होंने मैच में सिर्फ यही बॉल डाली थी. इस तरह से नेपाल की पूरी
टीम 8 ओवर में सिर्फ 8 के स्कोर पर ही सिमट क रह गई.

इसके जवाब में यूएई जब मैदान में खेलने उतरी तो
इस टारगेट को सिर्फ 7 बॉल
यानी 1.1 ओवर में ही बना लिया.
टीम ने बिना विकेट खोए व 113 बॉल
रहते हुए  ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. अगर
इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट
में सबसे कम स्कोर की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड तुर्की के नाम है. तुर्की की पुरुष
टीम चेक रिपब्लिक के खिलाफ सिर्फ 21
के स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है. ये रिकॉर्ड 30 अगस्त 2019 को बना था

यह भी पढ़ें: कौन हैं स्मृति मंधाना? इंडियन वुमन क्रिकेट टीम में कैसे बनाई अलग पहचान?