भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 64 गेंदों पर 80 रन नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही स्मृति ने लगातार 10 हाफ सेंचुरी बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. हालांकि मंधाना रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने के लिए खूब प्रचलित हैं. इस समय स्मृति भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीड खेल रही हैं और सीरीज ने अभी 1-1 से बराबर है. इसका तीसरा मैच 12 मैच को खेला जाएगा. चलिए बताते हैं इनकी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें.

स्मृति मंधाना से जुड़ी बातें

  1. बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना 18 जुलाई, 1996 को हुआ था. साल 2014 में वॉर्म्सले पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट से अपना डेब्यू किया था.
  2. स्मृति के परिवार का क्रिकेट से गहरा नाता है. इनके पिता और भाई सांगली के लिए जिला स्तर पर क्रिकेटर रह चुके हैं. इनका भाई महाराष्ट्र अंडर-16 में खेल चुका है.
  3. 9 साल की उम्र में स्मृति का चयन महाराष्ट्र अंडर-15 टीम में हुआ था. 11 साल की उम्र में स्मृति अपने राज्य के लिए अंडर-19 खेलीं थीं.
  4. साल 2013 में स्मृति वनडे में दो शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं और इनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इन्होंने वेस्ट ज़ोन अंडर-19 प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के लिए गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों पर 224 बनाए.
  5. स्मृति ने वर्ल्ड टी-20 कप-2014 के लिए 12वीं का पेपर नहीं दिया था. इतना ही नहीं इंग्लैंड दौरे के लिए उन्होंने कॉलेज में एमिशन नहीं ले पाई थीं.
  6. स्मृति को प्रैंक करना पसंद है, उन्हें अरजीत सिंह के गाने सुनना और किताबें पढ़ना खूब पसंद है. वह खानेपीने की शौकीन हैं और वह अपने किट में राहुल द्रविण का दिया बैट जरूर रखती हैं.
  7. मंधाना मैत्यू हैडन की तरह बैटिंग करना चाहती थीं लेकिन श्रीलंका क संगाकारा की तरह खेलना शुरू किया और वे अपने टाइमिंग के लिए ज्यादा पहचानी जाती हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग करता देखकर हैडन ने मंधाना की तारीफ की थी.
  8. मंधाना ऐसी भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें 2016 ICC महिला टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया था. सितंबर, 2016 में इन्हें हरमनप्रीत कौर सहित वीमैन बिग बैश लीग में साइन किया गया था.
  9. स्मृति मंधाना वुमन वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाने वाली सबसे कम उम्र की लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. जून, 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ स्मृति ने 103 रन बनाए थे.
  10. स्मृति मंधना इंटरनेशनल महिला क्रिकेट की उभरती स्टार मानी जाती हैं और इन्हें महिलाओं का विराट कोहली भी कहते हैं.