भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ये साफ कर दिया है कि टीम इंडिया 2023 में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. पहले भी इस तरह के मामलों में UAE में टूर्नामेंट खेले गए हैं. 

यह भी पढ़ें: रॉजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष, उनके बारे में सबकुछ जानें

BCCI के सचिव जय शाह ने कहा, “एशिया कप 2023 का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. हमारी टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इसका निर्णय सरकार लेती है इसलिए हम इसपर कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं. लेकिन एशिया कप 2023 को लेकर निर्णय लिया जा चुका है कि ये न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा.  

18 अक्टूबर को मुंबई में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (BCCI AGM) के बाद बोर्ड ने ये फैसला लिया है. BCCI अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को पाकिस्तान से कहीं और ट्रांसफर करने की मांग करेगा. BCCI के सचिव होने के साथ-साथ जय शाह एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल के भी अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा,   “एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की पेशकश की जाएगी और हमने फैसला किया है कि हम यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएंगे.” 

यह भी पढ़ें: अब सौरव गांगुली लड़ेंगे CAB अध्यक्ष पद का चुनाव, BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज साल 2012-13 में खेली गई थी. इसके बाद से दोनों टीमें ICC या ACC के टूर्नामेंट में ही भिड़ती हैं. यहां तक कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में भी हिस्सा नहीं लेते हैं. बता दें कि इसी साल खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार मुकाबला हुआ था. जिसमें से पहला मुकाबला भारत ने जीता तो दूसरा मुकाबला पाकिस्तान ने जीता था. 

यह भी पढ़ें: पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया के नए ODI कप्तान, अगले साल भारत में खेला जाना है वर्ल्ड कप

बता दें कि टी20 वर्ल्ड का आठवां संस्करण ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला ही मुकाबला 23 अक्टूबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलेगी.