बीसीसीआई (BCCI) के निवर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो सौरव गांगुली अब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. आपको मालूम हो कि गांगुली पहले भी सीएबी (CAB) के प्रेसिडेंट रह चुके हैं. साल 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद सौरव गांगुली ने सीएबी के अध्यक्ष का पद संभाला था. इसके बाद वह अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए थे.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में टूट सकते हैं ये 10 बड़े रिकॉर्ड, रोहित-विराट से देश को ज्यादा उम्मीदें

50 वर्षीय सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पोस्ट से विदाई लगभग तय हो चुकी है. उनकी जगह पर पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) को 18 अक्टूबर 2022 को औपचारिक तौर पर अध्यक्ष बनाया जा सकता है. आपको मालूम हो कि रोजर बिन्नी उस भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सदस्य थे जिसने 1983 में कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में पहली बार वनडे विश्व कप जीता था. रोजर बिन्नी जहां बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं, वहीं जय शाह (Jay Shah) को फिर से सचिव पद मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन है बेहतर क्रिकेटर? जाने आंकड़े क्या कहते हैं

कुछ दिनों पहले सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उस समय गांगुली ने कहा था कि ‘पिछले 3 सालों में कई अच्छी चीजें हुई हैं. कोरोना काल में आईपीएल हुआ जो पूरे देश के लिए कठिन समय था. प्रसारण अधिकार रिकॉर्ड दाम पर बिके. अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता. काश महिला टीम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीत पाती, वे ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते थे. सीनियर टीम ऑस्ट्रेलिया में जीती. बतौर प्रशासक ये सुनहरे पल थे.’