सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराया. पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 35 रनों से मात दी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान बारिश के चलते 20 ओवर्स को घटाकर 14 कर दिया गया और टारगेट को 186 से घटाकर 142 किया गया. दक्षिण अफ्रीका 14 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 108 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: भारत पहुंचे दिग्गज खिलाड़ी AB De Villiers, बताई आने की बड़ी वजह! देखें VIDEO

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने शानदार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 22 बॉल पर 52 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े. इनके अलावा इफ्तिखार अहमद की पारी भी लाजवाब रही. उन्होंने सिर्फ 35 बॉल पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के जड़े. कप्तान बाबर आजम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 15 बॉल पर सिर्फ 6 रन ही बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की बात करें तो उन्होंने 4 बॉल पर 4 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: आज ही के दिन 20 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने मचाया था गदर, टेस्ट डेब्यू में जड़ डाला था शतक

बारिश के चलते दक्षिण अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रनों का लक्ष्य मिला था. उनकी तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान टेम्बा बावुमा ने 19 बॉल पर 36 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का जड़ा. ऐडन मार्करम ने 14 बॉल पर 20 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके जड़े. हेनरिक क्लासेन की बात करें तो उन्होंने 9 बॉल पर 15 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े. दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही जिसके चलते वह 14 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 108 रन ही बना पाए और मुकाबला हार गए. पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने मात्र 22 बॉल पर 52 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के जड़े थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ‘गब्बर’ के हाथ आई पंजाब किंग्स की कमान, मयंक अग्रवाल को हटाया

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह