क्रिकेट प्रेमियों के दिल पर राज करने वाले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) भारत के शहर बैंगलोर पहुँच चुके हैं. दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डीविलियर्स ने भारत आने की मुख्य वजह भी बतायी है. आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने पिछले आईपीएल के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में क्रिकेट प्रेमी उन्हें आगामी आईपीएल 2023 में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि इसके बावजूद भी वह अपनी टीम को सपोर्ट करने और आगामी आईपीएल के संस्करण की तैयारियों में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें: आज ही के दिन 20 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने मचाया था गदर, टेस्ट डेब्यू में जड़ डाला था शतक
गौरतलब है कि बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते थे. इसी क्रम में उनके भारत आने की जानकारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से दी है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘लेडिज एंड जेंटलमैन, सुपरह्यूमन आ गए है और उन्होंने बताया है कि क्यों आये है. वेलकम होम एबी डीविलियर्स.’ वीडियो में एबी डीविलियर्स ने अपने आने कारण बताया कि, ‘मैं यहाँ आगामी आईपीएल में अपने आरसीबी खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए आया हूँ. बैंगलोर में वापस आना बहुत अच्छा लग रहा है और आज का दिन बेहद ही अच्छा है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Litton Das?
इसके साथ ही साथ दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने भी ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि, ‘कई वर्षों में पहली बार आईटीसी रॉयल गार्डेनिया में बस चेक इन किया है. बहुत सारी अच्छी यादें वापस आ रही हैं. साथ में मुझे यह भी बताया गया है कि मैं 25वीं बार इस होटल में चेक इन कर रहा हूँ. इसके अलावा पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच के लिए तैयार हूँ. बैंगलोर में वापस आकर बहुत अच्छा लगा है.’ अपनी टीम के प्रति उनका प्यार देखकर क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.