भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आज ही के दिन 20 साल पहले अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार शतक जड़कर रेड बॉल क्रिकेट में अपने आगमन की घोषणा की थी. इस दौरान टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 3 मुकाबलों के टेस्ट सीरीज खेलनी थी. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग को अपने डेब्यू के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ा था. उन्हें ब्लूमफ़ोनटेन में सीरीज के पहले मुकाबले में सौरव गांगुली द्वारा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ‘गब्बर’ के हाथ आई पंजाब किंग्स की कमान, मयंक अग्रवाल को हटाया

View this post on Instagram

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान शॉन पोलक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. उस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने बहुत ही जल्द अपने शुरुआती चार विकेट गंवा दिए थे. शिव सुंदर दास (50 गेंदों पर 9 रन), राहुल द्रविड़ (10 गेंदों पर 2 रन),  वीवीएस लक्ष्मण (32 गेंदों पर 30 रन) और सौरव गांगुली (18 गेंदों पर 40 रन).

यह भी पढ़ें: IND v BAN: अगर केएल राहुल न करते ये रन आउट, तो T20 WC 2022 में खत्म हो जाता भारत का सफर!

टीम इंडिया का स्कोर 20.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन हो गया था. फिर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ शामिल हो गए. मखाया नतिनी ने सहवाग और तेंदुलकर की साझेदारी को तोड़ा और सचिन को पवेलियन भेजा.

यह भी पढ़ें: T20 WC IND v BAN: लिटन दास की मेहनत पर फिरा पानी, भारत ने 5 रन से जीता मुकाबला

View this post on Instagram

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने मोर्चा संभाला और उन्होंने 173 गेंदों में 105 रन की शानदार पारी खेली. अपनी इस शतकीय पारी में सहवाग ने 19 चौके जड़े. इस शतक के साथ ही सहवाग टेस्ट पदार्पण पर शतक लगाने वाले केवल 11वें भारतीय बने. कुल मिलाकर वह 73वें क्रिकेटर थे जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की.