न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली. फिलिप्स ने 64 गेंद में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 104 रन बनाए. ये फिलिप्स के टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक है. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ये दूसरा शतक है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के राइली रूसो ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. 

यह भी पढ़ें: बाबर आजम ने गलत लिखी Zimbabwe की स्पेलिंग, तो कुछ इस तरह उड़ा मजाक

ग्लेन फिलिप्स ने चौके के साथ 61 गेंद में अपना शतक पूरा किया. ग्लेन फिलिप्स उस समय मैदान पर आए थे जब न्यूजीलैंड 7 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर गंवा चुकी थी. इसके बाद 15 रन के स्कोर पर कप्तान केन विलियम्सन भी आउट हो गए. यहां से ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और 20 ओवर में 167 रन के स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने डैरेल मिचेल के साथ 84 रन की साझेदारी की. न्यूजीलैंड ने आखिरी 10 ओवर में 113 रन बनाए. 

न्यूजीलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारियां

123 ब्रेंडन मैकलम बनाम बांग्लादेश, पाल्लेकल 2012

104 ग्लेन फिलिप्स बनाम श्रीलंका, सिडनी 2022

93 मार्टिन गप्टिल बनाम स्कॉटलैंड, दुबई 2021

नाबाद 92 डेवोन कॉनवे बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2022

यह भी पढ़ें: T20 WC: बारिश ने बिगाड़ा ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का खेल, ग्रुप-1 में रोमांचक हुई सेमीफाइनल की दौड़

‘सुपरमैन’ ग्लेन फिलिप्स  

इस शतकीय पारी से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में ग्लेन फिलिप्स ने एक ‘सुपरमैन’ सरीखा कैच लपका था. उस कैच को लपकते हुए फिलिप्स करीब तीन सेकंड हवा में रहे थे. 

अब तक कुल 10 बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में शतकीय पारी खेल चुके हैं. इसमें ब्रेंडन मैकलम, क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, अहमद शहजाद, राइली रूसो, ग्लेन फिलिप्स, तमीम इकबाल, जॉस बटलर, सुरेश रैना और महेला जयवर्धने शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 Points Table Super 12: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 12 टीमों में भिड़ंत, देखें अंक तालिका

ग्लेन फिलिप्स ने 51 T20I मैचों में 33.58 की औसत और 146.37 की स्ट्राइक रेट से 1209 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 6 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 81 चौके और 62 छक्के जड़े हैं.