टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ खेलना है. ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस के मन में ये दुविधा रहती है कि इस मुकाबले में मौसम कैसा रहने वाला है? कहीं बारिश मैच का मजा खराब तो नहीं कर देगी? इस लेख में हम आपके इन सवालों का जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें: T20 WC IND v NED LIVE Streaming: भारत-नीदरलैंड्स के बीच होगी जंग, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव टेलीकास्ट

आपको मालूम हो कि 24 अक्टूबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे का मैच भी बारिश के चलते धुल गया था. इसके बाद बुधवार को मेलबर्न में बारिश के चलते इंग्लैंड बनाम आयरलैंड और न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच भी प्रभावित हुआ. चलिए नजर डालते हैं कि सिडनी में होने वाले भारत बनाम नीदरलैंड्स के मुकाबले में मौसम और पिच रिपोर्ट कैसी है.

यह भी पढ़ें: T20 WC NZ vs AFG: बारिश के चलते अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का मुकाबला रद्द, दोनों को मिला 1-1 अंक

27 अक्टूबर 2022 को सिडनी में कैसा रहेगा मौसम?

स्थानीय मौसम विभाग की मानें तो सिडनी में गुरुवार, 27 अक्टूबर को भारत बनाम नीदरलैंड्स के मुकाबले में टॉस और मैच शुरू होने के समय बारिश की संभावना है, लेकिन इसके बाद मौसम साफ बताया जा रहा है. तापमान की बात करें तो वह 19 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. 51 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होगी और 12 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को हुए मैच पर बारिश का साया था, लेकिन बारिश ने गेम को प्रभावित नहीं किया और 50 ओवर का पूरा मैच खेला गया. भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: ICC T20I Rankings: पाक के खिलाफ तूफानी पारी के बाद टॉप-10 में Virat Kohli, देखें पूरी लिस्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट के बारे में जानें

जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पारंपरिक तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल रही है और यहां शॉट लगाना बहुत आसान होता है. इस पिच पर स्पिनर्स को थोड़ी सहायता मिलती है. न्यूजीलैंड ने इसी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस रन को चेज नहीं कर पाई थी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहेगी.