Suryakumar Yadav: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया विजय रथ पर सवार हो चुकी है. टूर्नामेंट के पांचवें मैच में लगातार जीत हासिल कर टीम इंडिया टूर्नामेंट में टॉप स्थान पर काबिज हो गई है. वहीं, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जहां मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किये. वहीं, विराट कोहली ने 95 रन की धांसू पारी खेली. हालांकि, इस मैच में एक दिलचस्प बात ये रही कि, सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के साथ वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे थे. लेकिन एक गलती की वजह से उनकी डेब्यू खराब हो गई.

मैच में एक समय आया जब विराट कोहली एक तरफ से पारी को संभाले थे. लेकिन दूसरी ओर धीरे-धीरे विकेट गिर रही थी. इसी बीच सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए. ये उनका वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू मैच था. लेकिन विराट और सूर्या दोनों की ही गलती से सूर्यकुमार आउट हो गए. एक गेंद पर कोहली ने रन के लिए कॉल किया और गेंद फिल्डर के हाथ में जाने के बाद मुकर गए. लेकिन सूर्या रन के लिए दौड़ पड़े और सूर्यकुमार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा स्कोर, देंखे टॉप पांच बल्लेबाजों के रन

Suryakumar Yadav हुए गलती का शिकार

दरअसल, 34वें ओवर की पांचवीं गेंद को सूर्यकुमार यादव ने कवर्स की तरफ खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. सूर्या की कॉल का विराट ने भी जवाब दिया हालांकि, सैंटनर ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए बॉल को रोका और गेंदबाज की तरफ फेंक दिया. सूर्या तब तक आधी से ज्यादा क्रीज को पार कर चुके थे, लेकिन विराट सूर्या की तरफ देखना की जगह फील्डर पर निगाहें जमाए हुए थे. कोहली क्रीज से आगे तो निकल गए लेकिन सैंटनर के थ्रो के बाद अपने कदम पीछे खींच लिए. बोल्ट ने गेंद को तुरंत पकड़ते हुए कीपर की तरफ फेंका और लाथम ने स्टंप्स को बिखेर दिया. सूर्या क्रीज से बहुत दूर रह गए और उन्होंने रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. सूर्या सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने.

यह भी पढ़ेंः Shubman Gill ने वनडे इंटरनेशनल में पूरे किये सबसे तेज 2000 रन, टॉप 5 में एक मात्र भारतीय क्रिकेटर

हालांकि, सूर्यकुमार चाहते तो वापस नहीं लौटते, लेकिन उन्होंने अपना विकेट दे दिया. सूर्यकुमार यादव ने अपने वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू में महज 2 रन ही बना सके.