ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका (Sri Lanka vs Australia) के खिलाफ तीसरे ODI में 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. 19 जून को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन का टारगेट सेट किया था. श्रीलंका ने महज 4 विकेट खोकर 9 गेंद रहते इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. श्रीलंका ने इस जीत के साथ 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. साथ ही 19 साल बाद श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो ODI मैचों में हारने का कारनामा किया है. 

यह भी पढ़ें: ये किसपर भड़क गए रोहित शर्मा, कहा- मैच खत्म होते ही तुझे सबक सिखाऊंगा

ऑस्ट्रेलिया के 292 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की. निरोशन डिकवेला 25 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे ओपनर पथुम निसंका ने शानदार 137 रन की पारी को अंजाम दिया. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस 87 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. धनंजय डी सिल्वा ने 17 गेंद में 25 रन की पारी खेली. श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 48.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए झाय रिचर्डसन ने दो विकेट चटकाए.   

टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. डेविड वॉर्नर महज 9 रन बनाकर तीसरे ओवर में दुष्मंता चमीरा का शिकार हुए. 14 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श के रूप में 47 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज व कप्तान ऐरॉन फिंच ने 62 रन पारी खेली. एलेक्स कैरी ने 49, ट्रेविस हेड ने नाबाद 70, ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंद में 33 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 291 रन बनाए. श्रीलंका के लिए जेफरी वेंडरसे ने 3 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: रुतुराज गायकवाड़ का ग्राउंड्समैन के साथ दुर्व्यवहार, भड़के फैन्स ने लगाई क्लास

पहले ODI में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरा ODI श्रीलंका ने 26 रन से जीता और तीसरे ODI में श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बना ली है. चौथा ODI 21 जून को खेला जाना है.