Pakistan vs England Rawalpindi Test; इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को रावलपिंडी टेस्ट (Rawalpindi test) में हराकर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 22 साल बाद टेस्ट जीतने का कारनामा किया है. बता दें कि इंग्लैंड ने 17 साल बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट खेला है. तीन मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर Babar Azam की सैलरी के बारे में सुनकर लग सकता है झटका!

रॉबिंसन बने प्लेयर ऑफ द मैच

इंग्लैंड ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 74 रन से हराया. तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को मैच में 5 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रॉबिंसन ने पहली पारी में 37 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने पहली पारी में 72 रन देकर एक विकेट झटका था. दूसरी पारी में उन्होंने निर्णायक 4 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को जीत दिलाई. ये इंग्लैंड की पाकिस्तान की जमीन पर सिर्फ तीसरी टेस्ट जीत है.  

यह भी पढ़ें: पूछता है भारत! कप्तान रोहित शर्मा से ये 5 सवाल

इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. इंग्लिश बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी करते हुए मैच के पहले ही दिन चार विकेट खोकर रिकॉर्ड 506 रन बना डाले थे. दोनों ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा ओली पोप और हैरी ब्रूक ने भी शतक ठोके थे. डकेट को छोड़ तीनों बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 से अधिक था. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 101 ओवर में 6 से अधिक के रनरेट से 657 रन बनाए थे. डेब्यू कर रहे पाकिस्तान के लेग स्पिनर जाहिद महमूद ने 235 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की थीं.

हालांकि, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को करारा जवाब दिया था. उसके भी दोनों ओपनर्स अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक़ ने शतक जड़े थे. इसके बाद बाबर आजम ने भी शतकीय पारी खेली थी. पाकिस्तान ने सभी विकेट खोकर पहली पारी में 579 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में पार्ट टाइम स्पिनर विल जैक्स ने 161 रन खर्च कर 6 सफलताएं हासिल कीं. इससे पहले 41 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम सिर्फ 21 विकेट थे.

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली बने सुपरमैन, उड़ते हुए लपका हैरतअंगेज कैच, आपने देखा क्या

इंग्लैंड ने दूसरी पारी 264 रन बना कर घोषित कर दी. जैक क्रॉली, जो रूट और हैरी ब्रूक ने फिर 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इसके साथ इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य रखा. हालांकि, पाकिस्तान की टीम 268 पर सिमट गई और इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 22 साल बाद कोई टेस्ट मुकाबला जीतने का कारनामा किया. 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की अस्पताल से फोटो वायरल, जानें क्या हुआ है उनको

इंग्लैंड ने इससे पहले दिसंबर 2000 में कराची में खेला गया टेस्ट मुकाबला 6 विकेट से जीता था. ये इंग्लैंड की पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट में मिली केवल तीसरी जीत है. अब तक इंग्लैंड ने पाकिस्तान की धरती पर कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से पाकिस्तान ने 4 जबकि इंग्लैंड ने तीन में जीत हासिल की है. अन्य 16 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. ओवरऑल रिकॉर्ड के मामले में इंग्लैंड ने कुल 87 टेस्ट में से 27 जीते हैं और 21 हारे हैं. 

यह भी पढ़ें: BAN vs IND: तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने किया भारत के लिए डेब्यू, देखें उनके आंकड़े