शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टॉस जीता. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें: ‘कमाऊ पूत सबका लाड़ला होता है’, भारतीय क्रिकेट पर बिगड़े बोल, जमकर ट्रोल हुआ पूर्व पाक क्रिकेटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें ग्रुप ए से क्वालिफाई होकर आई है. मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम ने श्रीलंका को हराया था. इसके बाद श्रीलंका ने बांग्लादेश को नॉकआउट मुकाबले में सिर्फ 2 विकेट से हराकर क्वालिफाई किया. श्रीलंका के कप्तान पहले ही ये स्पष्ट कर चुके हैं कि अफगानिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. उन्हें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी. तभी सुपर 4 मुकाबले में अच्छा खेल दिखा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: INDA vs NZA: RCB के रजत पाटीदार का शतक, MI के तिलक वर्मा का अर्धशतक, देखें स्कोरकार्ड

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 सुपर 4 में होने वाला ये मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है. अफगानिस्तान टीम के हौसले बुलंद है क्योंकि वह लगातार दो मुकाबले जीतकर सुपर चार में पहुंची है. वहीं, श्रीलंका की बात करें तो उन्होंने नॉकआउट मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था जिससे उनके भी हौसले बुलंद है. ऐसे में फैंस को ये मुकाबला देखने में बहुत मजा आने वाला है.

यह भी पढ़ें: SL vs AFG Dream11 prediction: राशिद खान को बनाएं कप्तान, कुशाल मेंडिस को उपकप्तान

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ ( विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, समीउल्लाह शिनवारी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी

— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 3, 2022

श्रीलंका की प्लेइंग-11

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस ( विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका