एशिया कप 2022 (Asia Cup) का पहला सुपर-4 मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इसी टूर्नामेंट में जब दोनों टीमें पहली बार भिड़ी थीं तब अफगानिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को महज 105 रन पर ऑलआउट कर दिया था. लेकिन वो मैच दुबई में खेला गया था और 3 सितंबर को होने वाला मैच शारजाह में खेला जाएगा. दोनों टीमों के पास शानदार स्पिन जोड़ी है. जहां अफगानिस्तान की गेंदबाजी राशिद खान और मुजीब उर रहमान से लैश है. वहीं श्रीलंका के पास वनिंदु हसारंगा और महीश थीक्षाना हैं. ये मुकाबला 3 सितम्बर को शाम साढ़े 7 बजे से शारजाह में खेला जाएगा. आइए इस मैच के लिए ड्रीम 11 टीम देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup Super 4 Schedule: भारत-पाक 4 सितंबर को भिड़ेंगे, देखें कौन सा मैच कब खेला जाएगा

राशिद खान को बनाएं कप्तान 

राशिद खान शानदार गेंदबाज हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. साथ ही नीचे आकर तेज गति से रन बनाने की काबिलियत भी रखते हैं. ऐसे में राशिद खान को अपनी टीम का कप्तान बनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. 

कुशाल मेंडिस को उपकप्तान चुने

कुशाल मेंडिस अभी टूर्नामेंट में श्रीलंका के बेस्ट बल्लेबाज हैं. उन्होंने दो मैच में 151 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वह विकेटकीपिंग करते हुए भी आपको कुछ अंक दिलवा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: दुबई के Beach पर भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर लिया छुट्टी का मजा, देखें वीडियो

SL vs AFG ड्रीम 11 टीम:  

विकेटकीपर- कुशाल मेंडिस (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज़

बल्लेबाज – भानुका राजपक्षे, नजीबुल्लाह-ज़दरान, हजरतुल्लाह ज़ज़ई

ऑलराउंडर – वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी

गेंदबाज- मुजीब-उर-रहमान, राशिद-खान (कप्तान), फजलहक फारूकी

यह भी पढ़ें: दुबई के Beach पर भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर लिया छुट्टी का मजा, देखें वीडियो

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI: 

अफगानिस्तान: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (wk), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (c), राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी. 

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुशाल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.