SJH vs VIP Dream11 Prediction and Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi; इंटरनेशनल लीग टी20 2023 (International League T20 2023) का 23वां मैच शारजाह वॉरियर्स और डेजर्ट वाइपर्स (Sharjah Warriors vs Desert Vipers) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में (Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) में आयोजित होना है. वॉरियर्स और वाइपर्स के बीच ये मुकाबला 31 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. ये इस सीजन में इन दो टीमों के बीच दूसरा मैच है. 15 जनवरी को हुए मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने 7 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की थी. वाइपर्स के एलेक्स हेल्स ने 83 रन की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. आइए 31 जनवरी को निर्धारित मुकाबले से पहले ड्रीम11 टीम और पिच रिपोर्ट देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें

शारजाह वॉरियर्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स ड्रीम11 टीम (SJH vs VIP Dream11 team)

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (उपकप्तान), सैम बिलिंग्स

बल्लेबाज: टॉम कोहलर-कैडमोर, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो

ऑलराउंडर: मोहम्मद नबी, टॉम करन, पॉल वाल्टर, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान)

गेंदबाज: नवीन उल हक़, ल्यूक वुड

यह भी पढ़ें: Narendra Modi Stadium Ahmedabad T20 stats: भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 में किसका पलड़ा रहेगा भारी? देखें क्या कहते हैं आंकड़े

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi)

ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां की पिच धीमी है और ये पिच स्पिनरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं. इस क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों ने गेंद को टाइम करने में संघर्ष किया है क्योंकि ये काफी नीची और धीमी होती है.

यह भी पढ़ें: Most Sixes in T20I: टी20 इंटरनेशनल में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम T20 रिकॉर्ड

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. 29 में से 17 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की. वहीं, 12 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत का स्वाद चखा. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 124 रहा है.

यह भी पढ़ें:Narendra Modi Stadium Ahmedabad T20I Records in Hindi: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड जानें

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (SJH vs VIP Playng XI)

शारजाह वॉरियर्स

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, जो डेनली (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एडम होजे, पॉल वाल्टर, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह.

डेजर्ट वाइपर्स

रोहन मुस्तफा, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), बेनी हॉवेल, शरफेन रदरफोर्ड, टॉम करन, ल्यूक वुड, मार्क वाट, मथीशा पथिराना, शिराज अहमद.