इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 17 सितंबर 2022, शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक बड़ा अपडेट दिया. इस टि्वट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में कई मौकों पर अच्छी शुरुआत देते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस सीजन में 400 से ज्यादा रन ठोके थे. हालांकि इस मामले में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: Duleep Trophy: पृथ्वी शॉ ने किया विरोधी टीम के गेंदबाजों का हाल बेहाल, जड़ा तूफानी शतक

गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शुभमन गिल को टैग करते हुए ट्वीट किया कि ‘आपका ये सफर यादगार रहा है. आपको आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’ आपको मालूम हो कि गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में हार्दिक पांड्या और राशिद खान के साथ 8 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा था. गुजरात टाइटंस के ट्वीट को शुभमन गिल ने रिट्वीट किया और रिप्लाई में हार्ट इमोजी भेजा.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान, संजू सैमसन को बनाया कप्तान

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल ने आईपीएल 2022 में लाजवाब प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक जड़े थे. बता दें कि शुभमन गिल ने 16 मुकाबले खेलकर 483 रन बनाए थे. वहीं, उनका सर्वोच्च स्कोर 96 नाबाद था और सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 132.33 और 34.50 का रहा था. ऐसे में अचानक आया ये फैसला बहुत हैरानी भरा लग रहा है. अब देखना होगा कि गिल का अगला कदम क्या होगा. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह गुजरात टाइटंस में बने रहेंगे या नहीं, लेकिन फ्रेंचाइजी के ट्वीट से यही लग रहा है कि वह गुजरात टाइटंस से अलग हो गए है.