वेस्ट जोन की तरफ से खेल रहे क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने दलीप ट्रॉफी 2022 (Duleep Trophy 2022) के पहले सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा. बता दें कि पृथ्वी शॉ मैच के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 104 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत वेस्ट जोन ने 259 रन की बढ़त हासिल कर ली है. बता दें कि शतकीय पारी से पहले ही पृथ्वी शॉ का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम में हुआ था और इसके बाद ही उन्होंने धमाकेदार शतक जड़ डाला.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान, संजू सैमसन को बनाया कप्तान
दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्ट जोन ने 29 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए थे. पृथ्वी शॉ 104 और अरमान जाफर 7 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले, पहली पारी में भी फ्लॉप रहे यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. वह सिर्फ 3 रन ही बना पाए. अगर बात करें कप्तान अजिंक्य रहाणे की तो उनका बल्ला पहली पारी की तरह खामोश रहा उन्होंने सिर्फ 12 रन ही बनाए.
यह भी पढ़ें: रोजर फेडरर की पत्नी मिर्का और उनके जुड़वां बच्चे लियो और लेनी के बारे में जानें सब कुछ
इससे पहले, मैच के दूसरे दिन वेस्ट जोन की पहली पारी में 257 रन के जवाब में सेंट्रल जोन 40.1 ओवर में 128 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी. सेंट्रल जोन ने सिर्फ 66 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान करण शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वेस्ट जोन के लिए जयदेव उनादकट ने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं, तनुष कोटियन ने भी इतने ही विकेट प्राप्त किए. अतीत सेठ की बात करें तो उन्होंने 2 विकेट लिए. इससे पहले वेस्ट जोन के लिए पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने 60 और राहुल त्रिपाठी ने 67 रन ठोके थे.