Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के पास रन बनाने की बड़ी चुनौती थी. लेकिन टीम इंडिया के शुभमन गिल और विराट कोहली ने अपनी जिम्मेदार पारी से स्थिति को संभाल लिया. शुभमन गिल ने जहां 128 रन की पारी खेली वहीं, विराट कोहली ने 186 रन की पारी खेली. वह अपने दोहरे शतक से चूक गए. वहीं, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई. जिस वक्त टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर की सबसे ज्यादा जरूरत थी उस समय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मैदान में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे.

दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को कमर में दर्द उठ गया है और उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा स्कैन के लिए ले जाया गया है. बता दें कि श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट टीम के एक महत्वपूर्ण भाग हैं. वे हर कंडीशन में शानदार पारी खेलते हैं और टीम को जीत दिला देते हैं. ऐसे में रवींद्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद जब वे मैदान पर नहीं उतरे तो सभी के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर वे कहां हैं. अब उन्हें लेकर बीसीसीआई ने एक अपडेट जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः Fastest T20 Fifty: टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

बीसीसीआई के मुताबिक श्रेयस अय्यर को तीसरे दिन की समाप्ति के बाद से ही बैक में दर्द की समस्या होने लगी जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें तुरंत अपनी निगरानी में रखा. फिलहाल वे स्कैन के लिए गए हैं और उनका इस टेस्ट में फिर से वापसी करने पर संशय बना हुआ है. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया को नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः Pakistan Super League में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 40 ओवर में 515 रन 33 छक्के

मैच का हाल

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए थे. वहीं, जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त हासिल कर ली. भारत की ओर से विराट कोहली ने 186 रन और शुभमन गिल ने 128 रन की पारी खेली. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी शुरू कर दी है.