SCO vs SIX Pitch Report in Hindi; बिग बैश लीग (Big Bash League 2022-23) का क्वालीफायर मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स (Perth Scorchers vs Sydney Sixers) के बीच पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium, Perth) में खेला जाएगा. ये मुकाबला 28 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सीधे 4 फरवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले में जगह बनाएगी. हारने वाली टीम दो फरवरी को चैलेंजर मुकाबला खेलेगी और उसे जीतकर फाइनल में पहुंचने का प्रयास करेगी. आइए 28 जनवरी को पर्थ में होने वाले मुकाबले से पहले हम पिच रिपोर्ट और इस मैदान के टी20 आंकड़े देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Perth Stadium pitch report in Hindi: पर्थ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स मुकाबले की पिच रिपोर्ट (SCO vs SIX Pitch Report in Hindi)

पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है. पर्थ स्टेडियम मल्टी-पर्पस स्पोर्ट्स स्टेडियम है, जिसे Optus स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. स्टेडियम की सिटिंग कैपेसिटी 60 हजार के करीब है. BBL टीम पर्थ स्कॉर्चर्स का ये होम ग्राउंड है. इससे पहले उनका होम ग्राउंड WACA स्टेडियम हुआ करता था.

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav ने फिर जीता दिल, तोड़ा धोनी और रैना का रिकॉर्ड

पर्थ स्टेडियम की पिच काफी तेज है. बल्लेबाजों को गति और बाउंस के साथ अभ्यस्त होने में एक से दो ओवर लग सकते हैं. गेंदबाज यहां पर शॉर्ट गेंदबाजी का अधिक इस्तेमाल कर सकते हैं. बल्लेबाज तेज गति का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही यहां की आउटफील्ड काफी तेज है, जिससे शॉट को सही वैल्यू मिलती है. तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी पिच है. इसका बर्ताव WACA की पिच की ही तरह है, जोकि बाउंस और गति के लिए जानी जाती है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: वॉशिंगटन सुंदर ने ‘सुपरमैन’ बन लपका धांसू कैच, जिसने देखा रह गया सन्न

पर्थ स्टेडियम का T20I रिकॉर्ड (Perth Stadium T20I Record)

पर्थ स्टेडियम पर अब तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो जीते हैं और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 133 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 134 रन है.

हाईएस्ट स्कोर- 208/6 (20 ओवर) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

लोवेस्ट स्कोर- 112/10 (19.4 ओवर) अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड

डोमेस्टिक टी20 की बात करें तो यहां अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है. यहां अब तक तीन स्कोर 190 से ऊपर जा चुके हैं. पर्थ स्कॉर्चर्स के नाम यहां 203 का सर्वाधिक स्कोर है.

यह भी पढ़ें: Dubai International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: दुबई स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड देखें

पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स ड्रीम11 टीम (SCO vs SIX Dream11 Team)

विकेटकीपर: जॉश इंग्लिश, जॉश फिलिप

बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ (कप्तान), कर्टिस पैटरसन, जॉर्डन सिल्क, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, स्टीफन एसकिनाजी

ऑलराउंडर: ऐरॉन हार्डी, हेडेन केर (उपकप्तान)

गेंदबाज: शॉन एबट, एंड्रयू टाय