SA-W vs BD-W Dream11 Prediction and Newlands Cape Town Pitch Report in Hindi; महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. ग्रुप-ए का ये मुकाबला टूर्नामेंट का चौथा फाइनलिस्ट तय होगा. इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया ने सभी 4 मैच जीतकर पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अगर आखिरी लीग मुकाबले में साउथ अफ्रीका जीत दर्ज करती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, बांग्लादेश के जीतने पर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल खेलेगी. साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबला 21 फरवरी को भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. केप टाउन का न्यूलैंड्स स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. आइए इस मुकाबले की ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test Tickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का टिकट करें बुक, जानें क्या है टिकट के रेट

साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश महिला ड्रीम11 टीम (SA-W vs BD-W Dream11 team)

विकेटकीपर: निगर सुल्ताना

बल्लेबाज: लौरा वोल्वार्ड्ट, सून लुस, ताजमिन ब्रिट्स

ऑलराउंडर: मैजनीन काप (कप्तान), नदीन डी क्लार्क, क्लोए ट्रायॉन (उपकप्तान), सोरना अख्तर

गेंदबाज: सबनीम इस्माइल, मरूफा अख्तर, नॉनकुलुलेको मलाबा

यह भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup Winners List: अब तक सिर्फ इन 3 टीमों ने जीता है महिला टी20 वर्ल्ड कप, देखें लिस्ट

न्यूलैंड्स केप टाउन की पिच रिपोर्ट (Newlands Cape Town Pitch Report in Hindi)

साउथ अफ्रीका के केप टाउन शहर में स्थित न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए फायदेमंद रहती है. इस पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है, खासकर तेज गेंदबाजों को. यहां तेज गेंदबाजों को कुछ अतिरिक्त उछाल मिलता है. स्पिनर्स बीच के ओवरों में अच्छा कर सकते हैं.

जारी टी20 वर्ल्ड कप में स्पिनर्स का बोलबाला रहा है. स्पिनर्स ने हर मैच में बड़ी भूमिका निभाई है. इंग्लैंड के पास सोफी एकलस्टन के रूप में एक शानदार स्पिनर है. वहीं, पाकिस्तान के पास भी कुछ अच्छे स्पिनर्स हैं.

यह भी पढ़ें: T20 के बाद अब भारतीय ODI टीम की कप्तानी भी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई!

न्यूलैंड्स केप टाउन T20 रिकॉर्ड (Newlands Cape Town T20 Records)

कुल मैच- 29
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 9
दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच – 18
पहली पारी का औसत स्कोर- 149
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 141
हाईएस्ट टोटल- 193/5 (20 ओवर) ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
लोवेस्ट टोटल- 96/10 (15.3 Ovओवर) साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें: T20 के बाद अब भारतीय ODI टीम की कप्तानी भी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई!

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (SA-W vs BD-W Playing XI)

बांग्लादेश महिला टीम: शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर), मुर्शिदा खातून, सोभना मोस्टरी, निगार सुल्ताना (कप्तान), शोरना अख्तर, रुमाना अहमद, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, फहीमा खातून, सलमा खातून, मारुफा अख्तर.

फरगना हक, जहांआरा आलम, लता मोंडल, दिशा बिस्वास.

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, मारिजान काप, सून लुस (कप्तान), क्लोए ट्रायॉन, डेल्मी टकर, नदीन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनम इस्माइल, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

अयाबोंगा खाका, लारा गुडॉल , एनेरी डर्क्सन, एनेके बॉश.