SA vs WI 1st T20I Pitch Report: वनडे सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद अब साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम टी20 सीरीज के लिए तैयार है. साउथ अफ्रीका ने आखिरी वनडे मैच में में 260 रनों को महज 30 ओवर में ही चेज कर दिया था. नए कप्तान एडेन मार्करम के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका के लिए यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय होगा. हालांकि ऐडन मार्कराम के साथ टीम में तमाम अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पिछले पांच टी20 मैचों में से चार जीते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से पहले चेन्नई को लगा एक और झटका, ये गेंदबाज हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

दूसरी ओर, रोवमैन पॉवेल को नए टी20 कप्तान के रूप में नामित किए जाने के साथ वेस्टइंडीज टीम ने कई बदलाव किए हैं. टी20 विश्व कप, 2022 के बाद वेस्टइंडीज का यह पहला टी20 मैच होगा. टी20 विश्व कप, 2022 में वेस्टइंडीज को लीग दौर से ही बाहर होना पड़ा था. ऐसे में टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. टीम पुरानी यादों को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी. सीरीज का पहला मैच 25 मार्च को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है सेंचुरियन की पिच.

यह भी पढ़ें: IPL Records: किस गेंदबाज ने चटकाएं हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज पहला T20I पिच रिपोर्ट (SA vs WI 1st T20I Pitch Report)

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच वाइट बॉल वाले क्रिकेट में बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. तेज गेंदबाजों को नई गेंद से कुछ विकेट मिलने की संभावना है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 है, इसलिए फैंस शनिवार को हाई स्कोर वाले मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं. इस पिच पर कप्तान टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: DC IPL 2023 Schedule: कब-कब और कहां खेले जाएंगे दिल्ली कैपिटल्स के मैच, देखें शेड्यूल

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज प्रॉबेब्ल प्लेइंग इलेवन (SA vs WI 1st T20I Probable Playing XI)

साउथ अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर ), रीज़ा हेंड्रिक्स, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, लुंगी एनगिडी.

वेस्टइंडीज

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, निकोलस पूरन, जॉनसन चार्ल्स, अल्जारी जोसेफ, एजे होसेन, वाई कारिया, शेल्डन कॉटरेल