IPL 2023: आईपीएल 2023 शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस आमने सामने होगी. लेकिन इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक तेज गेंदबाज पूरे आईपीएल 2023 से बाहर हो सकता है. पिछला सीजन चेन्नई के लिए काफी खराब बिता था लेकिन इस तेज गेंदबाज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: किस गेंदबाज ने चटकाएं हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

काइल जैमीसन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ा झटका लगा है. मुकेश चौधरी, जो ब्रावो के साथ पिछले आईपीएल सीज़न में चेन्नई के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, लेकिन अब आईपीएल 2023 में उनके खेलने की संभावना नहीं है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सीएसके के लिए अपने डेब्यू सीज़न में सभी को प्रभावित किया और चेन्नई के लिए 16 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें: DC IPL 2023 Schedule: कब-कब और कहां खेले जाएंगे दिल्ली कैपिटल्स के मैच, देखें शेड्यूल

सीएसके के सीईओ ने दिया बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया कि अभी उनके बारे में कोई अपडेट नहीं आया है. क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने बताया कि म भी मुकेश की वापसी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनके वापसी की उम्मीद बहुत कम लग रही है. उन्होंने आगे बताया की पिछले सीजन में टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक थे. अगर वह इस आईपीएल में नहीं खेलते हैं तो यह हमारे लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण होगा.

यह भी पढ़ें: RCB IPL 2023 Schedule: कब-कब और कहां खेले जाएंगे आरसीबी के मैच, देखें शेड्यूल

कैसा रहा है आईपीएल करियर

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 मुकेश का पहला सीजन था. उन पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई और उनके बेस प्राइस पर मुकेश को अपनी टीम में शामिल किया. चेन्नई ने उन्हें 20 लाख रुपये देकर चेन्नई टीम में जगह दी. वह आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे. मुकेश ने पूरे आईपीएल सीजन में 13 मैच खेले और 16 विकेट लिए. ब्रावो ने भी इतने ही विकेट लिए थे.