SA vs NZ: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 32वां मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम लगातार धांसू बल्लेबाजी से इस टूर्नामेंट में सबको चौंका रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी भी ऐसी ही रही. ये मैच सेमीफाइनल की लिहाज से काफी अहम. क्योंकि दोनों ही टीम सेमीफाइनल के लिए टॉप पर पहुंचने के लिए कोशिश कर रही है. वहीं, SA vs NZ मैच साउथ अफ्रीका के लिए काफी अहम है. क्योंकि वह 24 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल नहीं की है.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन शायद न्यूजीलैंड के लिए ये फैसला गलत साबित हो गया. क्योंकि साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं न्यूजीलैंड को जीत के लिए 358 रन का टारगेट दे डाला.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli के बर्थडे के लिए मोहम्मद रिजवान ने कह दी ऐसी बात, फैंन्स हो गए खुश!

SA vs NZ मैच में डिकॉक और दुसें ने जड़ा शतक

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के ओपनर डिकॉक और टिंबा ने अच्छी शुरुआत की. हालांकि, टिंबा 24 रन पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद वन दे दुसें और डिकॉक ने 200 रन से ज्यादा की साझेदारी कर डाली, डिकॉक ने 114 और दुसें ने 133 रन की बड़ी पारी खेली. वहीं, इसके बाद डेविड मिलर ने भी 53 रन की पारी खेली. वहीं, क्लासेन ने नाबाद 15 और मार्करम ने नाबाद 6 रन की पारी खेल रन को 357 तक पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ेंः ODI World Cup 2023: तीन टीमों की हार से बन सकता पाकिस्तान के सेमीफाइनल पहुंचने का समीकरण!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की गेंदबाजी फिकी रही. शुरुआती एक विकेट के बाद गेंदबाजों को विकेट के लिए जूझना पड़ा. इसके बाद भी महज तीन विकेट गिरे जो आखिर में आए. बोल्ट ने 1 विकेट और जेम्स निसम ने 1 विकेट हासिल किये और टिम साउथी ने 2 विकेट हासिल किये. बता दें, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.