SA vs ENG 3rd ODI Dream11 Prediction and Diamond Oval Kimberley Pitch Report in Hindi; साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की ODI सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को किम्बर्ली के डायमंड ओवल मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. साउथ अफ्रीका ने पहला ODI मुकाबला 27 रन से और दूसरा ODI 5 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अब उसकी नजर क्लीन स्वीप पर होगी. आइए इस मैच से पहले हम ड्रीम11 टीम, स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और ODI रिकॉर्ड के साथ संभावित प्लेइंग XI देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें:  Diamond Oval Kimberley Pitch Report in Hindi: किम्बर्ली के डायमंड ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और ODI रिकॉर्ड देखें

साऊथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड तीसरा ODI ड्रीम11 टीम (SA vs ENG 3rd ODI Dream11 Team)

विकेटकीपर: जॉस बटलर, हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज: डेविड मलान, रासी वैन डर डूसन, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक

ऑलराउंडर: मोईन अली, सैम करन, मार्को जेनसन

गेंदबाज: एनरिक नॉर्खिया, जोफ्रा आर्चर,

  • क्विंटन डी कॉक इंजर्ड हैं और इस मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Top 5 Highest wicket taker in ODIs: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, देखें लिस्ट

किम्बर्ली के डायमंड ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Diamond Oval Kimberley Pitch Report)

किम्बर्ली के डायमंड ओवल में आखिरी इंटरनेशनल मैच 2018 में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था. इस ODI मुकाबले में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा था. जिम्बाब्वे सिर्फ 117 रनों पर सिमट गई थी, जबकि साउथ अफ्रीका ने भी इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में डायमंड ओवल की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद की उम्मीद की जा सकती है. तेज गेंदबाजों को नई गेंद से विकेट से कुछ मदद जरूर मिलेगी. एक बार जब गेंद पुरानी हो जाएगी तो बल्लेबाजों के लिए खेल आसान हो जाएगा. यहां पर जो टीम शुरुआती ओवर में कम विकेट गंवाती है उसका पलड़ा भारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Most Sixes in T20I: टी20 इंटरनेशनल में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट

डायमंड ओवल की बॉउंड्री (Diamond Oval Kimberley boundary length)

डायमंड ओवल की बाउंड्री उतनी बड़ी नहीं है, इसलिए बल्लेबाजों के लिए यहां बाउंड्री लगाना आसान होगा और आउटफील्ड भी काफी तेज है. दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे क्योंकि गेंदबाजों को ताजा विकेट पर गेंदबाजी करना जरूर पसंद आएगा.

किम्बर्ली के डायमंड ओवल स्टेडियम ODI रिकॉर्ड (Diamond Oval Kimberley ODI Records in Hindi)

कुल मैच- 18
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत मैच- 6
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 12
पहली पारी का औसत स्कोर- 223
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 182
हाईएस्ट टोटल- 304/5 (48.4 ओवर) श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका
लोवेस्ट टोटल- 71/10 (36.5 ओवर) बांग्लादेश महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला

यह भी पढ़ें: U19W Team India Prize Money: खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम की हुई बल्ले-बल्ले, इनाम में मिलेंगे इतने करोड़

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (SA vs ENG 3rd ODI Playing XI)

साउथ अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डूसन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, सिसंडा मगाला, तबरेज शम्सी.

इंग्लैंड: जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर.