आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 68वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया. टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाए और राजस्थान को 151 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे राजस्थान ने 19.4 ओवर में पूरा कर लिया. राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया. राजस्थान की ओर से आखिर में आर अश्विन ने मैच को संभाल लिया और जीत दिला दी. इसके साथ ही राजस्थान प्लेऑफ में दूसरे नंबर की टीम बन गई है.

ह भी पढ़ेंः गांगुली ने छोड़ी 48 साल पुरानी पुश्तैनी हवेली, अब इस आलीशान घर में रहेंगे

राजस्थान 18 प्वाइंट के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, चेन्नई को आखिरी मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई ने इस सीजन में 14 मैच में 10 मैच हारे और 4 मैच में जीत हासिल की. चेन्नई का ये सबसे खराब प्रदर्शन रहा.

ह भी पढ़ेंः मैथ्यू वेड को ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करना पड़ा भारी, चला BCCI का ‘हंटर’

राजस्थान की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने शुरुआत अच्छी नहीं की. ओपनिंग करने आए जोस बटलर का बल्ला नहीं चला और वह 2 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि एक तरफ से यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला और सबसे अधिक 59 रन की पारी खेली. वहीं, दूसरी ओर से विकेट गिर रहा था. कप्तान संजू सैमसन ने 15 रन बनाए और सैटनर की गेंद का शिकार हो गए. वहीं, इसके बाद देवदत्त पडिक्कल 3 रन बनाकर आउट हो गए. हेटमायर 6 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद एक तरफ से आर अश्विन ने कमान संभाली और 23 बॉल पर 40 रन बनाकर मुकाबला जिता दिया.

चेन्नई की ओर से प्रशांत सोलंकी ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए जबकि, मोइन अली, सैटनर और सिमरजीत सिंह को 1-1 विकेट हासिल हुआ.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5 करोड़ में तैयार हुई IPL 2022 की सबसे मजबूत प्लेइंग XI

चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए ऋतुराज गायकवाड़ महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि उनके साथ आए डेवोन कॉनवे 16 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मोइन अली ने पारी को संभाला और आतिशी पारी खेली. मोइन अली ने टेरेंट बोल्ट के एक ओवर में 5 चौके और एक छक्का जड़ा. इस तरह से उन्होंने 57 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 3 छक्के लगाए. हालांकि, उनकी पारी के बीच दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे.

एन जगदीशन 1 रन पर आउट हो गए. वहीं, अंबाती रायडू 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान धोनी ने 26 रन की पारी खेली. आखिर में सैटनर ने नाबाद एक रन और समरजीत सिंह ने नाबाद 3 रन बनाकर स्कोर को 150 तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ेंः Matthew Wade आउट होने पर भरके, तोड़फोड़ का वीडियो हो रहा वायरल

राजस्थान की ओर से शुरुआती गेंदबाजी अच्छी नहीं रही. लेकिन बाद में अच्छी गेंदबाजी दिखी. मकॉय और चहल ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, अश्विन और बोल्ट को 1-1 विकेट हासिल हुआ. राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन को 23 बॉल पर 40 रनों की अहम पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

चेन्नई की टीम- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (w/c), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी

राजस्थान की टीम- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय

ह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने आलोचकों को दिया बल्ले से जवाब, बनाया से खास रिकॉर्ड