MS Dhoni Knee Surgery: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोटिल होने के बावजूद मैच खेलते रहे. हालांकि सीएसके ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास भी रचा. अब मुंबई के साथ-साथ चेन्नई भी आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है. आईपीएल खत्म होने के बाद धोनी को घुटने की सर्जरी करानी पड़ी, जिसके बाद अब सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने मैदान पर वापसी पर बड़ा अपडेट दिया है.

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin Records: अश्विन रचने जा रहे हैं इतिहास, WTC Final में अपने नाम करेंगे ‘महारिकॉर्ड’

धोनी की सफल सर्जरी (MS Dhoni Knee Surgery)

पूरे आईपीएल सीजन में घुटने की चोट के कारण दर्द से जूझ रहे धोनी और उनके प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है. धोनी ने आईपीएल फाइनल के बाद अहमदाबाद से मुंबई के लिए उड़ान भरी, जहां उन्होंने प्रसिद्ध खेल आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की सलाह पर सर्जरी कराई. उनकी सर्जरी सफल रही. इसकी पुष्टि सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने की. अब उन्होंने धोनी की मैदान पर वापसी को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में विराट कोहली के एक शतक से टूट जाएगा ICC का बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे Finals के नंबर 1 खिलाड़ी!

धोनी कब मैदान पर वापसी करेंगे?

धोनी की वापसी पर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने जानकारी दी कि धोनी को फिट होने में अभी करीब 2 महीने लग सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, विश्वनाथ ने कहा कि धोनी की सर्जरी सफल रही है. गुरुवार शाम को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. उन्होंने वापसी पर कहा था कि धोनी को पूरी तरह से फिट होने में अभी दो महीने लग सकते हैं. इसके बाद उन्हें मैदान पर वापसी करते देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 Weather: अगर बारिश बनेगी विलेन तो भी हो जाएगा विजेता का चयन, जानें क्या है नियम

आईपीएल 2024 में खेलने की इच्छा जताई

आपको बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद अगले सीजन में भी खेलने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि इस सीजन में प्रशंसकों ने मुझे जिस तरह का प्यार दिया है, उसे देखकर मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि यह संन्यास लेने का सबसे अच्छा समय है. उन्होंने आगे कहा कि अगर शरीर साथ देता है तो मैं अगले सीजन में भी जरूर खेलूंगा. जिस तरह से चेन्नई के प्रशंसकों ने मुझ पर प्यार बरसाया है, यह उन्हें एक और सीजन खेलने का मेरा तोहफा होगा. उन्होंने जो प्यार और जुनून दिखाया है, उनके लिए मुझे भी कुछ करना चाहिए.