इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) 26 मार्च से शुरू होने जा रही है. हाल ही में सभी फॉर्मेट के कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की कमान संभालने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया है और इस तरह वे आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी बने. रोहित शर्मा की नजर इस बार एक और खिताब जीतने पर होगी लेकिन आईपीएल की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान ने रोहित पर एक बड़ा बयान दिया है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका को लगा डबल झटका, फॉर्म में चल रहे 2 खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर

केकेआर को दो बार अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में स्वीकार किया है कि बतौर कप्तान गंभीर को एबी डी विलियर्स या क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों से कभी परेशानी नहीं रही परंतु रोहित ने उनकी नींद खराब की हुई थी. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ‘कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मेरी रातों की नींद हराम कर दी थी. न क्रिस गेल, न एबी डी विलियर्स और न कोई और, सिर्फ और सिर्फ रोहित शर्मा ही वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने मेरी नींद हराम की थी.’

यह भी पढ़ें: WC 2011 फाइनल खेलने वाले 10 भारतीयों ने लिया संन्यास, अब बचे सिर्फ ये

इरफान पठान भी रोहित शर्मा के मुरीद

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की हैं. इरफान ने कहा, ‘रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस और आईपीएल के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा का नाम हमेशा के लिए टॉप पर है.’ आपकी जानकारी के लिए बता दें रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल में हुई लसिथ मलिंगा की एंट्री, इस टीम से जुड़े

साल 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे रोहित शर्मा

साल 2011 में आईपीएल की नीलामी में पिछली फ्रेंचाइजी से रिलीज होने के बाद रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया था. रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस का साथ अब एक दशक से भी ज्यादा पुराना हो गया है. साल 2013 में रोहित शर्मा ने रिकी पोंटिंग की जगह मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी. तब से रोहित ने टीम को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया. बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा 6 बार आईपीएल चैंपियन बनने का स्वाद चख चुके हैं. साल 2009 में जब डेक्कन चार्जर्स विजेता बनी थी, उस समय रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स बड़ी मुश्किल में फंसी, IPL 2022 में नहीं खेलेगा उनका मेन खिलाड़ी!

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का शेड्यूल

बीसीसीआई (BCCI) ने इस बार आईपीएल के फॉर्मेट में बदलाव किया है. 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. मुंबई इंडियंस इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलेगी जबकि एक-एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी.

यह भी पढ़ें: मोहाली टेस्ट के बाद ICC Rankings में रवींद्र जडेजा बने नंबर वन, कोहली की टॉप-5 में वापसी