जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में एक बदलाव हुआ है. चोटिल ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुन्दर की जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की ODI सीरीज खेलनी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी कर कहा है कि चोटिल वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की जगह शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं शाहबाज अहमद?

एशिया कप (T20) से पहले भारत के इस दौरे पर तीन मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा. दिसंबर 1994 में हरियाणा के मेवात में जन्मे शाहबाज अहमद ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. घरेलू क्रिकेट में वे बंगाल की ओर से खेलते हैं, जबकि आईपीएल में वे रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का प्रतिनिधित्व करते हैं.

22 साल के सुंदर हाल में मैंचेस्टर में एक लिस्ट ए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके कंधे पर चोट आई थी. सुंदर को सीधे इंग्लैंड से हरारे के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन उनकी फिटनेस को देखते हुए उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से बाहर कर दिया गया है. बुधवार (10 अगस्त) को ओल्ड ट्रैफर्ड में लैंकशायर और वॉरसेस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए सुंदर के बाएं कंधे पर चोट लगी थी.

बता दें कि केएल राहुल को पूरी तरह से फिट न होने के चलते पहले स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी. लेकिन बाद में उन्हें टीम में शामिल करने के साथ ही शिखर धवन की जगह कप्तान भी बना दिया गया. स्क्वॉड के साथ टीम मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव हुआ है. जिम्बाब्वे दौरे पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) जाएंगे. 

भारतीय क्रिकेट टीम का जिंबाब्वे दौरा (India Tour of Zimbabwe 2022 Schedule)

पहला वनडे मुकाबला- 18 अगस्त 2022

दूसरा वनडे मुकाबला- 20 अगस्त 2022

तीसरा वनडे मुकाबला- 22 अगस्त 2022

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: आकाश चोपड़ा ने चुनी IND vs PAK मैच की प्लेइंग XI, अश्विन-कार्तिक को रखा बाहर

जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड (India Tour of Zimbabwe 2022 Squad)

शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़शुभमन गिलदीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर