इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के समाप्त होने में अब सिर्फ दो मैच बचे हैं. 29 मई को अमहदाबाद में होने वाले फाइनल से पहले 27 मई को क्वालीफ़ायर 2 मुकाबला खेला जाना है. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी. आइए इस मुकाबले के लिए ड्रीम 11 टीम देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की भविष्यवाणी- RCB होगी दूसरी फाइनलिस्ट

कप्तान: ग्लेन मैक्सवेल (RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्हें कप्तान बनाना फायदे का चुनाव होगा. वह रन बनाने के साथ विकेट भी चटका रहे हैं. पिछले मैच को छोड़ दें तो मैक्सवेल रन बनाने के साथ विकेट भी चटका रहे हैं. एक बार फिर वह अपने शानदार प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं. 

उपकप्तान: संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसे में वह अपने आप को साबित करने के लिए बेताब हैं. उन्होंने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी एक आतिशी पारी खेली थी. संजू ने तीन छक्कों और 5 चौकों के साथ 26 गेंद में 47 रन बनाए थे. इसके अलावा वह दस्तानों के साथ भी आपको कुछ पॉइंट्स दिला सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: शिखर धवन की लात-घूंसों से पिटाई का VIDEO हो रहा वायरल, जानें पूरा मामला

RCB vs RR ड्रीम 11 टीम: 

कीपर- जोस बटलर, संजू सैमसन (उपकप्तान)

बल्लेबाज- फाफ डु प्लेसिस, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, शिमरोन हेटमायर

ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), शाहबाज अहमद

गेंदबाज- वानिंदु हसरंगा, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट

संभावित प्लेइंग XI 

RCB: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय. 

यह भी पढ़ें: रजत पाटीदार: IPL नीलामी में कोई खरीददार न मिला, ये खिलाड़ी हुआ इंजर्ड तो चमकी किस्मत