इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम ने बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 14 रनों से हराकर क्वालीफायर 2 में एंट्री कर ली है. इस मैच में RCB के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर में कमाल किया है. बेंगलोर ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ नंबर तीन पर रजत पाटीदार को उतारा और उन्होंने स्वर्णिम पारी खेल डाली. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपनी पारी में कुल 112 रन बनाए और वो नाबाद रहे. रजत ने 54 बॉल में 12 चौके जड़े और 7 छक्के जमाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: बेंगलोर को मिला फाइनल में पहुंचने का मौका, लखनऊ का सफर खत्म

उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 49 गेंद में सीजन का सबसे तेज शतक ठोक दिया. वह प्लेऑफ में सेंचुरी बनाने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए. वह एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करते गए.

प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी

122, वीरेंद्र सहवाग, पंजाब किंग्स v चेन्नई, 2014 (Q2)

115*, ऋधिमान साहा, पंजाब v केकेआर, 2014 (फाइनल)

113, मुरली विजय, चेन्नई v दिल्ली 2012 (Q2)

117*, शेन वॉटसन, चेन्नई v हैदराबाद, 2018 (फाइनल)

101* रजत पाटीदार, आरसीबी vs लखनऊ 2022 (एलिमिनेटर)

यह भी पढ़ें: Rajat Patidar के तीन रिकॉर्ड्स जो एक शतक से किया अपने नाम

54 गेंद में नाबाद 112 रन की नाबाद पारी

मैच के शुरुआती पांच ओवर्स में तो लखनऊ की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी. पावरप्ले के छठे और लास्ट ओवर में गेंद लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पंड्या के हाथ में थी. पिछले अपने ओवर में कुल 4 रन देने वाले क्रुणाल पांड्या के इस ओवर में रजत पाटीदार ने तीन चौके और एक छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे.

फाफ डुप्लेसिस के गोल्डन डक, विराट के सस्ते में निपटने और मैक्सवेल जल्दी आउट होने के बाद रजत पाटीदार ने दिनेश कार्तिक (37* रन, 23 बॉल, 5 फोर, 1 सिक्स) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 बॉल पर 92 रन की पार्टनरशिप की और इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर चार विकेट पर 207 रन के विशाल स्कोर तक पहुंच पाया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Rajat Patidar?

IPL में शतक लगाने वाले चौथे अनकैप्ड खिलाड़ी

120* पॉल वल्थाटी, पंजाब vs चेन्नई, 2011

114* मनीष पांडेय, आरसीबी vs डेक्कन, 2009

101* देवदत्त पडिक्कल, आरसीबी vs राजस्थान, 2021

101* रजत पाटीदार, आरसीबी vs लखनऊ 2022

यह भी पढ़ें: VIDEO: भारतीय गेंदबाज का ऐसा बॉलिंग एक्शन, जिसने देखा माथा पकड़ लिया

एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स तोड़े

आरसीबी के खिलाड़ी रजत पाटीदार ने मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होने 12 चौके और 7 छक्के जड़ें. यह उनकी टी-20 करियर की पहली सेंचुरी भी थी. उनका इससे पहले हाईएस्ट टी20 स्कोर 96 रन था. यह आरसीबी के आईपीएल नॉकआउट में किसी भी खिलाड़ी की खेली गई सबसे बड़ी पारी भी है. इससे पहले क्रिस गेल ने वर्ष 2011 के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई के खिलाफ 89 रन बनाए थे.

नीलामी में अनसोल्ड रहे थे रजत पाटीदार

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले वह भी चार बार आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में रजत पाटीदार को किसी टीम ने नहीं खरीदा था. लेकिन सीजन के बीच में चोटिल लवनीत सिसोदिया की जगह पाटीदार को रिप्लेसमेंट 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में बुलाया गया.

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर 28 IPL मैच से बेंच पर बैठे हैं, पिता सचिन ने दी ये बड़ी सलाह