RAN vs SYL Dream11 Prediction and Shere Bangla National Stadium Dhaka in Hindi; बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 (BPL 2023) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला रंगपुर राइडर्स और सिलहट स्ट्राइकर्स (Rangpur Riders vs Sylhet Strikers) के बीच खेला जाना है. ढाका का शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium Dhaka) इस मैच की मेजबानी करेगा. मैच 14 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेला जाएगा.  इस मुक़ाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, हार दर्ज करने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. कोमिला विक्टोरियंस पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. आइए 14 फरवरी को होने वाले मैच की ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: WPL 2023 Teams Squad List: दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स, RCB और MI की फुल स्क्वॉड देखें

रंगपुर राइडर्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स ड्रीम11 टीम (RAN vs SYL Dream11 Team)

विकेटकीपर: मुश्फिकुर रहीम, नुरुल हसन

बल्लेबाज: नजमल हुसैन शैंटो (कप्तान), तौहीद ह्रीदॉय, रोनी तालुकदार

ऑलराउंडर: महेदी हसन (उपकप्तान), जॉर्ज लिंडे

गेंदबाज: मशरफे मुर्तजा, रुबेल हुसैन, हसन महमूद, तंजीम हसन

यह भी पढ़ें: Women IPL Auction 2023: किस फ्रेंचाइजी के पास कौन सा खिलाड़ी, प्राइस और कितना बचा पैसा जानें सब कुछ

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report in Hindi)

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है और यहां बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलती है. तेज गेंदबाजों को मैच के बाद के आधे हिस्से में कुछ मदद मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों की अहम भूमिका होती है. यहां खेले गए 62 टी20 इंटरनेशनल (महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के मुकाबले भी शामिल) मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 143 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 124 है. टेस्ट और ODI में भी यहां अच्छी मात्रा में रन देखे गए हैं. साथ ही स्पिन गेंदबाजी के कुछ ख़ास स्पेल भी देखने को मिले हैं.

यह भी पढ़ेंः Who is Ashleigh Gardner: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एशले गार्डनर के आंकड़े और निजी जीवन के बारे में जानें

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम टी20 आंकड़े (Shere Bangla National Stadium T20 Records)

कुल मैच- 65
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 31
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 34
पाली पारी का औसत स्कोर- 140
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 122
हाईएस्ट स्कोर- 211/4 (20 ओवर) बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज
लोवेस्ट स्कोर- 60/10 (16.5 ओवर) न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश

यह भी पढ़ें: WPL 2023 Most Expensive Players list: स्मृति मंधाना सबसे महंगी, इन 10 खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (RAN vs SYL Playing XI)

सिलहट स्ट्राइकर्स: नजमुल हुसैन शैंटो, शफीकुल्लाह गफारी, तौहीद ह्रीदॉय, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), रयान बर्ल, जॉर्ज लिंडे, तंजीम हसन साकिब, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), इसुरु उडाना, रुबेल हुसैन.

शम्सुर रहमान, थिसारा परेरा, मोहम्मद इरफान, गुलबदीन नायब, नबील समद, नजमुल इस्लाम, कॉलिन एकरमैन, शरीफुल्ला, टॉम मूर्स, कामिन्दु मेंडिस, तैबुर रहमान, अकबर अली, रेजौर रहमान राजा.

रंगपुर राइडर्स: मोहम्मद नईम, रोनी तालुकदार, शमीम हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकेपीर/कप्तान), निकोलस पूरन, दासुन शनाका, ड्वेन ब्रावो, महेदी हसन, रकीबुल हसन, हसन महमूद, जेफरी वांडरसे.

अलाउद्दीन बाबू, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, रोबिउल हक, पाथुम निसांका, सईम अयूब, आरोन जोन्स, परवेज हुसैन एमोन, हसन मुराद, रिपन मंडल.