Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Raipur ODI Records in Hindi; छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम को इन नामों से भी जाना जाता है- इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, परसादा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, SVNS इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम. नया रायपुर स्थित इस स्टेडियम की सिटिंग कैपेसिटी 65 हजार है. इस नामकरण स्वतंत्रता सेनानी वीर नारायण सिंह के नाम पर किया गया है. ये स्टेडियम 21 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला होस्ट करने वाला है. आइए इससे पहले हम इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और ODI रिकॉर्ड देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI Dream11 Prediction in Hindi: विराट कोहली को बनाएं कप्तान, देखें रायपुर की पिच रिपोर्ट

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम का ODI रिकॉर्ड (Raipur Cricket Stadium ODI Records)

यहां कोई ODI मैच नहीं खेला गया है. हालांकि, रायपुर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2013, चैंपियंस लीग टी20 2014, इंडियन प्रीमियर लीग 2015, इंडियन प्रीमियर लीग 2016 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2017-18 के कुल 29 टी20 मुकाबलों की मेजबानी की है. 

हालांकि, दो बिलकुल अलग फॉर्मेट के आंकड़ों के बीच कोई संबंध नहीं है. फिर भी हम आपको जानकारी के इस स्टेडियम के टी20 आंकड़ों से वाकिफ करा देते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कब और कहां देखें

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम का T20 रिकॉर्ड (Raipur Cricket Stadium T20 Records)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम इस मैदान पर सबसे अधिक टी20 रन हैं. विलियमसन इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने पांच पारियों में 55.75 की औसत और 159.29 के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार (132) और विराट कोहली (54) ने भी यहां क्रिकेट खेला है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल (3), ईश सोढ़ी (3) और कुलदीप यादव (3) ने रायपुर में टी20 विकेट चटकाए हैं. यहां पर खेले गए टी20 मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे हैं. भारत-न्यूजीलैंड ODI से भी ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI Raipur Weather Report in Hindi: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच में ऐसा रहेगा रायपुर का मौसम

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Pitch report in hindi)

रायपुर की पिच बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन प्रदान करती है. यहां दो आईपीएल और आठ चैंपियंस लीग टी20 मुकाबले खेल खेले गए हैं और केवल एक बार एक टीम ने यहां 200 का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा, पिच समय-समय पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों को भी मदद करती है. कुल मिलाकर यहां पर एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों में कई बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं. 

यह भी पढ़ें: Fastest ODI Century: वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, देखें लिस्ट