श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा (Dushmantha Chameera) भारत के खिलाफ बेंगलुरु में 12 मार्च से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में डे-नाइट मुकाबला खेला जाना है. चमीरा मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में भी नहीं खेले थे. बता दें कि श्रीलंका पहले टेस्ट में पारी और 222 रन के बड़े अंतर से हार गई थी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल में हुई लसिथ मलिंगा की एंट्री, इस टीम से जुड़े

चमीरा टखने की चोट के चलते और भविष्य में व्यस्त शेड्यूल के चलते पिंक बॉल टेस्ट से बाहर रखे गए हैं. बता दें कि चमीरा 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में भी हिस्सा लेते नजर आएंगे. चमीरा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा है. 

क्रिकबज के अनुसार, दुष्मंता चमीरा के टखने में थोड़ी तकलीफ हैं. लेकिन भविष्य में उनके व्यस्त शेड्यूल को मैनेज करने के लिए उन्हें रेस्ट दिया जा रहा है. इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में तब तक उन्हें सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई है. साथ ही अगले साल ODI वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है. 

पहले टेस्ट में लसिथ एम्बुलडेनिया को मिली सफलता को देखते हुए श्रीलंका एक और स्पिनर के रूप में प्रवीण जयविक्रमा को टीम में जगह दे सकती है. बता दें कि प्रवीण जयविक्रमा बाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं और अब तक खेले तीन टेस्ट में दो बार पारी में 5 विकेट के साथ 18 विकेट चटका चुके हैं.  

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स बड़ी मुश्किल में फंसी, IPL 2022 में नहीं खेलेगा उनका मेन खिलाड़ी!

श्रीलंका Probable XI: लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा.  

भारत Probable XI: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/जयंत यादव/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें: मोहाली टेस्ट के बाद ICC Rankings में रवींद्र जडेजा बने नंबर वन, कोहली की टॉप-5 में वापसी