BCCI ने भारतीय क्रिकेट (Cricket) के टाइटल स्पॉन्सरशिप में बदलाव किया है.
वर्तमान में डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) भारतीय क्रिकेट की टाइटल स्पॉन्सर है. अब
मास्टरकार्ड (Mastercard) अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ घरेलू मैचों का भी टाइटल स्पॉन्सर
होगा. पेटीएम ने तय समय से पहले बीसीसीआई से अपनी डील खत्म करने का फैसला किया है.
बीसीसीआई द्वारा इसकी मंजूरी दे दी है. यानी अब आपको जल्दी ही पेटीएम सीरीज की जगह मास्टरकार्ड सीरीज देखने को मिलेगी. 

BCCI ने अगस्त 2019 में, 326.80 करोड़ रुपये की कीमत पर पेटीएम के साथ अपने स्पॉन्सरशिप को चार साल के लिए नवीनीकृत किया था, 3.80 करोड़ प्रति मैच. 2015 में, चार साल की अवधि के लिए सौदे पर हस्ताक्षर किए गए थे और बीसीसीआई को प्रति मैच 2.4 करोड़ रुपये मिल रहे थे.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को Paddy Upton का सपोर्ट, T20 World Cup तक के लिए जुड़ेंगे

बीसीसीआई को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर

मास्टरकार्ड अब भारतीय क्रिकेट मैचों
के दौरान नया टाइटल स्पॉन्सर होगा. आपको बता दें कि सितंबर तक भारतीय क्रिकेट टीम
भारत में कोई सीरीज नहीं खेलेगी. फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जिसके बाद
टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज
18 से 22 अगस्त तक हरारे में खेली जाएगी. इसके बाद सितंबर में भरता, ऑस्ट्रेलिया
के साथ सीरीज खेलेगा और इस सीरीज का टाइटल स्पॉन्सर  मास्टरकार्ड होगा. 

यह भी पढ़ें: West Indies के खिलाफ Shreyas Iyer के इस रिकॉर्ड पर नहीं होगा किसी का ध्यान

प्रति मैच 3.8 करोड़ रुपये देने
होंगे मास्टरकार्ड को

एबीपी न्यूज के मुताबिक, इस साल
जुलाई की शुरुआत में पेटीएम ने बीसीसीआई से कहा था कि वह अब अपने मैचों के टाइटल
स्पॉन्सर के रूप में बने रहना नहीं चाहता है. इसके साथ ही पेटीएम ने खुद
मास्टरकार्ड को यह अधिकार देने की बात कही थी. एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई
ने पेटीएम के साथ हुए समझौते के आधार पर यह अधिकार मास्टरकार्ड को हस्तांतरित कर
दिया. यानी अब मास्टरकार्ड हर मैच के लिए बीसीसीआई को 3.8 करोड़
रुपये देगा. फ़िलहाल कुछ महीनों के लिए पेटीएम ही टाइटल स्पॉन्सर बनी रहेगी.