PSL 2023 Points Table; पाकिस्तान सुपर लीग 2023 यानी PSL के आठवें सीजन में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मुल्तान, कराची, लाहौर और रावलपिंडी में सभी मैच खेला जा रहे हैं. 13 फरवरी को शुरू हुए टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबले भी गद्दाफी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. आइए PSL 2023 की पॉइंट्स टेबल (PSL 2023 Points Table) देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Multan Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 पॉइंट्स टेबल (Pakistan Super League 2023 Points Table)

टीम मैच जीते हारे टाई कोई रिजल्ट नहीं पॉइंट्स नेट रनरेट
लाहौर कलंदर्स 7 6 1 0 0 12 1.321
मुल्तान सुल्तान्स 7 4 3 0 0 8 0.568
इस्लामाबाद यूनाइटेड 6 4 2 0 0 8 -0.184
पेशावर जाल्मी 6 3 3 0 0 6 -0.896
कराची किंग्स 8 2 6 0 0 4 0.437
क्वेटा ग्लैडिटर्स 6 1 5 0 0 2 -1.768

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 शेड्यूल (Pakistan Super League 2023 Schedule)

इस्लामाबाद यूनाइटेड अब तक की सबसे सफल टीम

2015 में शुरू हुए टूर्नामेंट में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने दो बार खिताब जीता है. वह टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. लाहौर कलंदर्स मौजूदा चैंपियन है. कलंदर्स ने शाहीन अफरीदी की कप्तान में 2022 का सीजन जीता था. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 2016 और 2018 में टूर्नामेंट जीता था. पेशावर जाल्मी (2017), क्वेटा ग्लैडिएटर्स (2019), कराची किंग्स (2020), मुल्तान सुल्तांस (2021) और लाहौर कलंदर्स (2022) ने एक-एक बार खिताब जीता है.

यह भी पढ़ें: PSL 2023 Live Telecast in India: भारत में पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण कहां देखें? स्ट्रीमिंग चैनल और ऐप जानें

कौन संभाल रहा किस टीम की कमान

  • मुल्तान सुल्तांस की कमान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के हाथ में है.
  • इस्लामाबाद यूनाइटेड की कप्तानी पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान के पास है.
  • पेशावर जाल्मी की कमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के हाथों में है.
  • मौजूदा चैंपियन लाहौर कलंदर्स की कप्तानी का जिम्मा पेसर शाहीन शाह अफरीदी के युवा कन्धों पर है.
  • क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कप्तानी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद कर रहे हैं.
  • कराची किंग्स की कमान पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम के हाथ में है.

पिछली बार की फाइनलिस्ट लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स ने 2023 सीजन की शुरुआत भी शानदार तरीके से की है. दोनों पॉइंट्स टेबल में नंबर एक की पोजीशन के लिए जंग कर रही हैं. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान सुल्तांस की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. लाहौर कलंदर्स की गेंदबाजी अटैक के सामने बाकी टीमें जूझती नजर आ सकती हैं. कलंदर्स के पास शाहीन अफरीदी, राशिद खान, हारिस रऊफ, सिकंदर रजा और डेविड वीजा के रूप में शानदार गेंदबाजी अटैक है. युवा जमान खान भी अपनी गति और ‘मलिंगा एक्शन’ से सुर्खियां बटोर रहे हैं.