शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के छठे मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान (Pakistan) टीम ने हाॅन्ग काॅन्ग (Hong Kong) को बुरी तरह से हराया. पाकिस्तान ने हाॅन्ग काॅन्ग को 155 रनों के अंतर से मात दी. बता दें कि इस जीत के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 में जगह बना ली है और अब उनका मुकाबला रविवार को भारत (India) के साथ फिर से होगा.

यह भी पढ़ेंः T20 WC 2022: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते बाहर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2022 के छठे मुकाबले में हाॅन्ग काॅन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे. जवाब में हाॅन्ग काॅन्ग की टीम 10.4 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 38 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम फ्लॉप रहे. वह 8 बॉल पर सिर्फ 9 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका जड़ा. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की पारी लाजवाब रही. उन्होंने 57 बॉल पर 78 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं फखर जमान की बात करें तो उन्होंने 41 बॉल पर 53 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े. इस तरह पाकिस्तान 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ेंः रविंद्र जडेजा एशिया कप से हुए बाहर, टीम इंडिया को लगा जबरदस्त झटका

194 रनों का पीछा करने उतरी हाॅन्ग काॅन्ग की टीम शुरू से ही बैकफुट पर रही और उनका कोई बल्लेबाज दोहरे अंक को भी नहीं छू सका. कप्तान निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 8 रनों की पारी खेली. इसके बाद किनचित शाह ने 6 रन बनाए. बाकी किसी की पारी कुछ खास नहीं रही जिसके चलते पूरी टीम सिर्फ 38 रन पर ही लुढ़क गई.

पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने 57 बॉल पर 78 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का जड़ा था.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में विराट ने बल्ले के साथ गेंद से भी फैन्स को चौंकाया