इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) और यॉर्कशायर के धाकड़ बल्लेबाज जोनाथन बेयरस्टो (Jonathan Bairstow) बाकी गर्मियों और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 (ICC Men’s T20 World Cup) से बाहर हो गए हैं. चोट के चलते बेयरस्टो को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

यह भी पढ़ेंः रविंद्र जडेजा एशिया कप से हुए बाहर, टीम इंडिया को लगा जबरदस्त झटका

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को लीड्स में गोल्फ खेलने के दौरान एक दुर्घटना में बेयरस्टो के निचले हिस्से में चोट लग गई थी. बता दें कि चोट की पूरी सीमा का पता लगाने के लिए वह अगले सप्ताह एक विशेषज्ञ के पास जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः T20 World Cup: इंग्लैंड ने की एक बड़े खिलाड़ी की छुट्टी, इन्हें सौंपी टीम की कमान

जोनाथन बेयरस्टो के इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद अब आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में बेयरस्टो की जगह कौन लेगा इसका फैसला अभी नहीं हुआ है. इस बारे में आगे घोषणा की जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान किया था. ईसीबी ने जेसन रॉय जैसे बड़े खिलाड़ी की टीम से छुट्टी कर दी है. उनकी जगह पर इसी साल टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले फिल साल्ट को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ेंः IND v HK: रवींद्र जडेजा ने रॉकेट थ्रो से किया आउट, तो कोहली ने दिया ये मजेदार रिएक्शन

बता दें कि फिल साल्ट इस साल द हंड्रेड में लगातार रन बना रहे हैं. वह बेहतर फॉर्म में हैं और इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में उन्होंने 44.71 की औसत से 313 रन बनाए हैं.

इसके अलावा जोस बटलर पहली बार किसी ग्लोबल टूर्नामेंट में बतौर कप्तान टीम की अगुवाई करेंगे. फिलहाल वह पिंडली की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी मोईन अली संभालेंगे.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में विराट ने बल्ले के साथ गेंद से भी फैन्स को चौंकाया

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड

ट्रैवल रिजर्व- टाइमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन  

जोनाथन बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन चोट के चलते अब वह बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प रहेगा कि उनकी जगह पर कौन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्क्वाड में शामिल होता है.