अपने देश के लिए खेलना प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है और उस सपने को पूरा करने से पहले प्लेयर्स को बहुत इम्तिहानों से गुजरना पड़ता है जिसमें उन्हें सफलता हासिल भी नहीं होती. पाकिस्तान (Pakistan) के एक क्रिकेटर को कुछ ऐसी ही नाकामी मिली. तो उसने सदमे में आकर अपनी जान लेने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: इस भारतीय बॉलर ने करियर में नहीं फेंकी एक भी No Ball, नाम सुन लगेगा झटका!

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हैदराबाद (Hyderabad) का रहने वाले एक क्रिकेटर ने टीम में चयन ना होने के कारण आत्महत्या का प्रयास किया. इस खिलाड़ी का नाम शोएब (Shoaib) है और वो तेज गेंदबाज है.

यह भी पढ़ें: ICC T20 Ranking: जानें किन भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग, कौन टॉप पर

इंटर-सिटी चैम्पियनशिप के लिए टीम में नहीं चुना था

आजतक के अनुसार, शोएब सिंध प्रांत में हैदराबाद के कासिमाबाद का रहने वाला है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटर-सिटी चैंपियनशिप के लिए टीमें चुनी थीं. इसमें अपनी घरेलू टीम के लिए शोएब का चयन नहीं हुआ. तो इस कारण से डिप्रेशन में आकर इस खिलाड़ी ने अपने हाथ की नसें काट ली, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर है. यह घटना मंगलवार (21 जून) की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर Rumeli Dhar ने लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर कही ये बात

बाथरूम में बेहोशी के हालत में मिला था प्लेयर

शोएब के परिवार वालों ने कहा, “हमने उसे बाथरूम में पाया. शोएब ने हाथ की नस काट ली थी और वो बेहोश था. हम तुरंत उसे अस्पताल ले गए और उसकी हालत गंभीर है. शोएब का अभी इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.”

यह भी पढ़ें: विराट कोहली हुए कोविड पॉजिटिव? जानें क्या कह रहा BCCI

2018 में भी एक पाकिस्तानी प्लेयर ने आत्महत्या की थी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में इस प्रकार का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी फरवरी 2018 में एक अंडर-19 क्रिकेटर मोहम्मद जरयाब ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. कराची का रहने वाला जरयाब को अपने ही शहर की अंडर-19 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. इसी बात से बहुत परेशान होकर सने खुदकुशी कर ली थी.