टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड दौरे पर एक बार फिर कोरोना के बादल मडराने लगे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले ही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद अब खबर है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी कोरोना से सक्रमित हुए थे. हालांकि, अब वह इससे उभर चुके हैं.

विराट कोहली को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया में दावा किया गया है कि मालदीव में छुट्टियां मनाने के बाद उन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि, भारतीय टीम के इंग्लैंड के लिए निकलने से पहले वह फिट हो गए. जिसके चलते वह  भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जा सके.

यह भी पढ़ें: अब फिल्मों में किस्मत आजमाने जा रहें है महेंद्र सिंह धोनी!

आजतक की खबर के मुताबिक़ अब तक इन रिपोर्ट्स पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, BCCI के ट्रेजरर अरुण धूमल ने विराट कोहली के पूरी तरह से फिट होने की बात कही है. धूमल ने विराट के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट्स पर कहा कि यह उनकी जानकारी में नहीं हैं, विराट पूरी तरह से फिट हैं.

बता दें कि पिछले साल कोविड के चलते भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट टाल दिया गया था. अब इसका आयोजन 1 से 5 जुलाई के बीच एजबेस्टन में होना है. इसके लिए भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड में है. भारत को इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. 

यह भी पढ़े: IND v ENG: द्रविड़ के कहने पर विराट कोहली ने दी मोटिवेशनल स्पीच, देखें VIDEO

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खत्म करने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लंदन पहुंच गए हैं. वह लेसिस्टर के लिए मंगलवार 21 जून को रवाना होंगे. 

जब भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड में होगी, उसी दौरान भारतीय टी20 टीम कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ आयरलैंड का दौरा करेगी. भारतीय टी20 टीम आयरलैंड के लिए 23 या 24 जून को निकलेगी. 

यह भी पढ़ेंः 48 मैच में सिर्फ 3 अर्धशतक: भारतीय T20 टीम से इस बल्लेबाज की छुट्टी तय है

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल , रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.