टीम इंडिया ने तीन मैच की ODI सीरीज के पहले मुकाबले में 12 जुलाई को द ओवल मैदान पर 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत में टीम इंडिया के सबसे बड़े नायक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. बुमराह ने मैच में छह विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर बुमराह अब ODI क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC Men’s ODI Bowling Rankings) में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में 7.2 ओवर में महज 19 रन खर्चकर 6 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह ने ICC ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में पांच स्थानों की छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया. अब बुमराह के 718 रेटिंग अंक हैं, जोकि दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट (712) से 6 अंक ज्यादा हैं. 

यह भी पढ़ें: ICC ODI Team Rankings: बड़ा उलटफेर! भारत ने पाक को पछाड़ा, देखें ताजा रैंकिंग

ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (681) हैं. ऑस्ट्रेलिया के जॉस हेजलवुड 679 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान 676 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं. इसके बाद बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन, इंग्लैंड के पेसर क्रिस वोक्स, न्यूजीलैंड के पेसर मैट हेनरी, अफगानिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नबी और राशिद खान हैं. 

जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में भी टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हैं. गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में बुमराह तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, टी20 क्रिकेट में वह 28वें नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के Six से फूटा छोटी बच्ची का सिर, इसके बाद जो हुआ मिशाल बन गया

बुमराह के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में तीन विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी ने भी तीन स्थानों की छलांग लगाकर 23वां स्थान हासिल किया है. कप्तान रोहित शर्मा 76 रन की पारी खेलने के बावजूद बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे नंबर पर ही बने हुए हैं. रोहित अब विराट कोहली से सिर्फ एक रेटिंग अंक पीछे हैं.