नीदरलैंड्स (Netherlands) की विकेटकीपर बेबेट डी लीडे (Babette de Leede) ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वह टी20 क्रिकेट के किसी मुकाबले में सबसे अधिक स्टंपिंग करने वाली विकेटकीपर (Wicket Keeper) बन गई हैं. बुधवार को बेबेट डी लीडे ने फेयरब्रेक आमंत्रण टूर्नामेंट में फाल्कन्स वुमन (Falcons Woman) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. सैफायर्स वुमन के लिए खेल रही बेबेट डी लीडे ने फाल्कन्स वुमन के खिलाफ मुकाबले के दौरान कुल पांच स्टंपिग की.

यह भी पढें: दिग्गज क्रिकेटर की कोहली को सलाह- IPL 2022 के बाद क्रिकेट खेलना छोड़ दें!

आजतक के लेख के अनुसार, बेबेट डी लीडे ने श्रीलंका की चमारी अटापट्टू, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, क्रिस्टीना गॉफ (जर्मनी), जहांआरा आलम, नन्नापत कोंचरोएनकाई (थाईलैंड) को आउट किया. आपकी जानकरी के लिए बता दें कि इससे पहले मान्यता प्राप्त T20 (महिला/पुरुष) क्रिकेट की एक पारी में बहुत सारे विकेटकीपर ने चार स्टंपिंग किए थे. लेकिन कोई भी प्लेयर 5 आंकड़ा नहीं छू पाया.

भारतीय टीम एवं आरसीबी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, टोनी फ्रॉस्ट, कामरान अकमल, धीमान घोष और दिनेश रामदीन के नाम चार-चार स्टंपिंग दर्ज है. महेंद्र सिंह धोनी  (Mahendra Singh Dhoni) और जैसे खिलाड़ियों के नाम 3-3 स्टंपिंग दर्ज हैं.

यह भी पढें: आर अश्विन की रिकॉर्ड पारी देख भावुक हुईं वाइफ प्रीति, देखें वायरल रिएक्शन

फालकन्स वूमेन की 30 रन से हार

अगर मुकाबले कि बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैफायर्स वुमन ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 152 रन बनाए. बेबेट डी लीडे ने 45 और एलिस विलानी ने 71 रन बनाए. फालकन्स की तरफ से एस टिप्पोच, मरीना लैम्पलो और चमारी अटापट्टू ने एक-एक विकेट लिए. इसके जवाब में फालकन्स वुमन की पूरी टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 122 रन बनाए.

यह भी पढें: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की जीत से दहशत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

उसे तीस रनों से हार का सामन करना पड़ा. टीम के चमारी अटापट्टू ने 30 और कप्तान सूजी बेट्स ने 25 रन बनाए. सैफायर्स वुमन की तरफ से सना मीर ने सबसे अधिक और चार और जेड एलन ने दो सफलताएं हासिल कीं.

फेयरब्रेक टूर्नामेंट आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन दुबई में 1 से 15 मई तक किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में नेपाल, आयरलैंड और आयरलैंड की वुमंस क्रिकेटर्स को कुछ जानी-पहचानी खिलाड़ियों के साथ भाग लेने का मौका मिला है.

यह भी पढें: IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सुरेश रैना का बड़ा रिकॉर्ड, अब धोनी की बारी