इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बुधवार को 58वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी और आईपीएल 2022 में अपनी छठी जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: DC vs RR: दिल्ली ने राजस्थान से लिया अपना बदला, मिशेल मार्श की पारी से मिली जीत

एबीपी न्यूज़ के लेख के अनुसार, इस मैच में दिल्ली की टीम के दिग्गज ओपनर प्लयेर डेविड वॉर्नर (David Warner) का अहम योगदान रहा. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाया. डेविड वॉर्नर ने इस अर्धशतक की सहायता से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर दर्ज लिया है. वे आईपीएल में सबसे अधिक नाबाद अर्धशतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वॉर्नर ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है. इस मामले में डेविड वॉर्नर ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की जीत से हैदराबाद, कोलकाता और पंजाब में मायूसी, जानें प्वाइंट टेबल का हाल

वॉर्नर ने मुकाबले में 41 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनका आईपीएल में यह 19वां नाबाद अर्धशतक रहा है. सुरेश रैना ने 18 नाबाद अर्धशतक लगाए हैं.

वहीं इस रिकॉर्ड में एबी डिविलियर्स टॉप पर हैं. उन्होंने 23 नाबाद अर्धशतक लगाए हैं और शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं. धवन ने 21 नॉट आउट हाफ सेंचुरी लगाई है. धोनी तीसरे स्थान पर हैं. धोनी ने 20 नाबाद अर्धशतक जड़े हैं.

यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा IPL से हुए बाहर, इंस्टा पर जडेजा को अनफॉलो करने पर CSK के CEO का जवाब

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने दिल्ली को महज 161 रन का टारगेट दे सकी. इस टारगेट को दिल्ली ने आसानी से पूरा कर 8 विकेट से राजस्थान को हराकर आईपीएल 2022 में अपनी छठी जीत दर्ज की. दिल्ली की ओर से मिशेल मार्श ने शानादार 89 रन की पारी खेली जिससे दिल्ली को 18.1 ओवर में ही आसान जीत हासिल कर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट पर कोरोना का वार! संक्रमित हुआ ऑलराउंडर, अगले मैच से बाहर

इसके साथ ही दिल्ली प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए एक और कदम आगे बढ़ गया है. वहीं, राजस्थान के लिए ये हार उसके लिए आगे दिक्कते पैदा कर सकता है. राजस्थान अभी 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार है.

यह भी पढ़ें: 20 लाख की पगार में अर्जुन तेंदुलकर से खाना बनवा रही मुंबई इंडियंस! देखें