टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पुरुष जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत लिया है. ये भारतीय इतिहास का ओलंपिक खेलों में पहला एथलेटिक्स मेडल है. इसके साथ ही ओलंपिक खेलों में शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद ये भारत का व्यक्तिगत स्पर्धा में सिर्फ दूसरा गोल्ड मेडल है. 

बता दें कि धावक मिल्खा सिंह और पीटी उषा जैसे एथलीट बहुत कम मार्जिन से एथलेटिक्स में भारत के लिए ओलंपिक मेडल लाने से चूक चुके हैं. 

नीरज चोपड़ा ने अपने 87.58 मीटर की बेस्ट थ्रो के बूते गोल्ड मेडल जीता. दूसरे नंबर पर चेक गणराज्य के VADLEJCH Jakub अपनी बेस्ट थ्रो 86.67 के साथ रहे और तीसरे स्थान पर भी चेक गणराज्य का ही कब्जा रहा. Vitezslav VESELY ने  अपनी सीजन बेस्ट 85.44 मीटर थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. 

96 मीटर से ज्यादा जैवलिन फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले जर्मनी के Johannes VETTER अपने पहले प्रयास में महज 82.52 मीटर की थ्रो करने के बाद दूसरे प्रयास में फाउल कर बैठे और नीचे गिर गए. हालांकि उन्होंने तीसरे प्रयास में भी जैवलिन फेंकने की कोशिश की, लेकिन दोबारा फाउल कर गए. वह फाइनल 8 में भी जगह नहीं बना पाए. 

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को मिला छठा पदक

नीरज का अब तक का प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता, जहां उन्होंने 88.06 मीटर का एक नया भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, और उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक थे.  नीरज चोपड़ा ने तब से 2021 में इंडियन ग्रां प्री में 88.07 मीटर फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.

यह भी पढ़ें:Tokyo 2020: भारतीय गोल्फर अदिति अशोक चौथे स्थान पर रहीं, आखिरी राउंड में पदक से चूकीं

उन्होंने गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता, 2016 IAAF विश्व U20 चैंपियन थे, और 86.48 मीटर का विश्व जूनियर रिकॉर्ड बनाया. 

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: ब्रॉन्ज मेडल से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम, जानें कैसा रहा देश का रिएक्शन

यह भी पढ़े: मीराबाई चानू को मुफ्त में ट्रेनिंग सेंटर पहुंचाते थे ट्रक ड्राइवर, वेटलिफ्टर ने यूं उतारा कर्ज