रणजी ट्रॉफी 2021-22 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला जमकर बोला है. जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ जारी मुकाबले की दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली है. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई ने मैच के चौथे दिन दूसरी पारी के बाद 662 रन की बढ़त हासिल कर ली है. 

यशस्वी ने पहली पारी में 227 गेंदों में 15 चौकों के साथ 100 रन की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में यशस्वी ने 372 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और एक छक्के की मदद से 181 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया. मैच की दूसरी पारी में मुंबई के लिए यशस्वी के अलावा अरमान जाफर ने भी 127 रन की शतकीय पारी खेली. 

पहली पारी में क्या हुआ था 

मुंबई ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल के 100 रन और हार्दिक तमोरे के 115 रन की बदौलत सभी विकेट खोकर 393 रन बनाए थे. उत्तर प्रदेश के लिए कप्तान करण शर्मा ने 4, सौरभ कुमार ने तीन और यश दयाल ने दो विकेट चटकाए थे. 

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: मंत्रीजी शतक जड़ने के बाद हुए रोमांटिक, लहरा दी प्यार की पर्ची

393 रन के जवाब में यूपी की पहली पारी महज 180 रन पर सिमट गई. शिवम मावी 55 गेंद में दो छक्के और 4 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर यूपी के लिए हाईएस्ट स्कोरर रहे. मुंबई के लिए तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी और तानुष कोटियां ने तीन-तीन विकेट चटकाए. मुंबई ने पहली पारी के आधार पर 213 रन की बड़ी लीड हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: कब हुई सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की शादी? गूगल ने की ये 

दूसरी पारी का हाल 

इसके बाद दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए कप्तान व सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने तेज तर्रार पारी खेली. शॉ ने 71 गेंद में 12 चौकों की मदद से 64 रन बनाए. उन्हें सौरभ कुमार ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद यशस्वी और अरमान जाफर के शतक की बदौलत मुंबई ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर 4 विकेट खोकर 449 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही मुंबई की यूपी पर 662 रनों की लीड हो गई है.