भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपने फैंस के लिए कुछ नया और बड़ा करने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) के जरिए खुद ऐलान किया है कि वह 25 सितंबर 2022 को दोपहर 2 बजे लाइव आएंगे और एक जरूरी ऐलान करेंगे. सोशल मीडिया से दूर रहने वाले एमएस धोनी इस तरह से अचानक लाइव आने का ऐलान कर रहे हैं तो इससे फैंस के बीच काफी हलचल मच गई है.

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने झूलन गोस्वामी को बताया ‘रोल मॉडल’, शेयर किया खास पोस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है. हालांकि वह अभी इंडियन प्रीमियर लीग में नजर आते हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. ऐसे में फैंस को ये डर सता रहा है कि कहीं एमएस फेसबुक पर लाइव आकर अपने रिटायरमेंट से जुड़ा कोई ऐलान न कर दें.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: कब और कहां खेले जाएंगे मैच, देखें पूरा शेड्यूल

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फेसबुक पेज पर 24 सितंबर 2022 को एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ’25 सितंबर 2022 दोपहर 2 बजे मैं आप सभी के साथ एक खास खबर साझा करूंगा. आप सभी को वहां पर देखने की उम्मीद है.’

यह भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में फूट-फूटकर रोई हरमनप्रीत कौर, देखें वीडियो

आपको मालूम हो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. एमएस धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 में वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. 41 वर्षीय एमएस धोनी ने 350 वनडे, 98 टी-20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मुकाबले खेलकर 17266 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी ने 108 अर्धशतक और 16 शतक जड़े.