MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल से रिटायरमेंट की चर्चाएं शुरू हो गई है. साल 2022 में जब चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ी थी तब ये चर्चाएं थी कि उन्होंने आईपीएल छोड़ने का फैसला कर लिया है ये उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब वह फिर से 2023 के आईपीएल में बतौर चेन्नई के कप्तान टूर्नामेंट में उतरनेवाले हैं और फिर से उनके रिटायरमेंट की चर्चाएं शुरू हो गई है. लेकिन इस बार एक दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी की रिटायरमेंट पर मुहर लगा दी है. और कहा है कि ये धोनी के लिए आखिरी सीजन होगा.

मैथ्यू हेडन ने रिटायरमेंट पर लगाई मुहर

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा है कि, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 का सीजन शानदार होगा और इस सीजन में जश्न होगा. उन्होंने कहा टीम के करिश्माई कप्तान एमएस धोनी इस टी20 लीग में बतौर खिलाड़ी संभवत: अंतिम बार खेलेंगे.

यह भी पढ़ेंः WPL 2023 Points Table Update: विमेंस प्रीमियर लीग में कौन टीम है सबसे आगे कौन पीछे, देखें पॉइंट्स टेबल

हेडन ने कहा धोनी चेपक स्टेडियम में फैंस को गुडबाय कहेंगे

हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि धोनी के लिए आईपीएल से 2 साल दूर रहना दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन वापसी करते ही उन्होंने ट्रॉफी दिलाई जिसकी उम्मीद नहीं थी. मुझे लगता है कि यह धोनी की विरासत का अंत होगा और वह अपने फैंस के लिए ‘स्टाइल’ से जाना चाहेंगे. सीएसके फैंस भी उन्हें ‘स्टाइल’ से समापन करते हुए देखना चाहेंगे.’कप्तान धोनी यकीनन अंतिम बार चेपक स्टेडियम में अपने फैंस को ‘गुडबाय’ कहेंगे. यह उन क्षणों में से एक होगा जिसे भुलाया नहीं जा सकेगा. आप सोच भी नहीं सकते, वे कितनी संख्या में स्टेडियम में पहुंचेंगे.’

यह भी पढ़ेंः Ravichandran Ashwin ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ डाले

आपको बता दें, 31 मार्च से आईपीएल 2023 का सीजन शुरू हो रहा है. और टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.